Friday, November 19, 2021
Homeलाइफस्टाइलजानिए कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं कर रहा आपको कंट्रोल करने...

जानिए कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं कर रहा आपको कंट्रोल करने की कोशिश


प्यार, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है बल्कि एक एहसास है जो किसी की भी ज़िंदगी को खूबसूरत बना देता है. जब भी कोई प्यार में होता है उसके लिए हर एक लम्हा खुशनुमा होता है लेकिन कई कपल्स के बीच देखा जाता है जब प्यार की नाज़ुक डोर जंज़ीर में तब्दील हो जाती है और इसके पीछे का सिर्फ एक ही कारण होता है और वो है आपके पार्टनर का आपको लेकर पहले पोजेसिव होना और धीरे-धीरे कंट्रोलिंग हो जाना. 

कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं कंट्रोलिंग?
कई बार हम ये समझ ही नहीं पाते कि हमारा पार्टनर कंट्रोलिंग है भी या नहीं क्योंकि अक्सर किसी के प्यार में और उसके कंट्रोल करने में अंतर कर पाना मुश्किल होता है. ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपको किसी भी चीज़ के लिए ज़्यादा रोकता-टोकता है या आपके फैसलों के ऊपर अपने फैसले थोपता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि ये आपके पार्टनर के कंट्रोलिंग होने की निशानी है. कहीं पर आने-जाने के लिए अगर आपको आपके पार्टनर की परमीशन लेनी पड़ रही है तो आपको ये समझना पड़ेगा कि अब आप दोनों में प्यार से ज़्यादा नियंत्रण आ गया है और यही नियंत्रण किसी भी रिश्ते की बर्बादी का सबसे बड़ा कारण है. 

केयरिंग या कंट्रोलिंग?
सबसे पहले तो आपको ये समझने की ज़रूरत है कि आपका पार्टनर केयरिंग है या कंट्रोलिंग क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि सामने वाले की हमे लेकर होने वाली चिंता को हम उसका कंट्रोलिंग बिहेवियर समझने लगते हैं. आपको ये देखना होगा कि आपका पार्टनर आपको किसी ग़लत चीज़ के लिए रोक रहा है, उससे होने वाले नुकसानों के बारे में समझा रहा है क्योंकि अगर ऐसा है तो इसे आप उनकी केयर कह सकते हैं लेकिन अगर आपका पार्टनर छोटी-छोटी चीज़ों पर रोक-टोक कर रहा है और आपकी ज़िंदगी के हर फैसले अपने हिसाब से लेना चाह रहा है तो आपको सावधान होने की ज़रूरत है क्योंकि ये केयरिंग नहीं कंट्रोलिंग पार्टनर की निशानी है. 

कंट्रोलिंग पार्टनर से कैसे करें डील?
हर कपल के बीच चाहे जितनी भी लड़ाइयां हो जाएं एक चीज़ है जो हमेशा होती ही होती है और वो है प्यार. अगर आपका पार्टनर धीरे-धीरे कंट्रोलिंग होता जा रहा है तो पहले उन्हें प्यार से समझाने की कोशिश करें. उन्हें याद दिलाएं कि कैसे आपका रिश्ता खूबसूरत था जब आप दोनों के बीच में ये कंट्रोलिंग नहीं थी. हो सकता है आपके पार्टनर को अपनी ग़लती का एहसास हो और आपका रिश्ता फिर से खिल उठे. 

समझना ज़रूरी, जिंदगी आपकी है

किसी के साथ जब आप रिश्ते में होते हैं तो आप कई इमोशन्स शेयर करते हैं, अपनी लाइफ शेयर करते हैं लेकिन आपको हमेशा ये बात याद रखनी है कि ज़िंदगी आपकी है और आपकी ज़िंदगी का रिमोट भी आपके ही हाथ में होना चाहिए. किसी और का आप पर कंट्रोल ये बताता है कि आपने अपनी ज़िंदगी की डोर किसी और के हाथ में दे दी है. ज़िंदगी ऊपरवाले का एक बेहतरीन तोहफा है, इसकी एहमियत समझिए और फिर देखिए कैसे खुशियां आपकी ज़िंदगी में दस्तक देती हैं. 

ये भी पढ़े- Relationship Tips : करीना-करिश्मा के बीच कैसे है इतनी अच्छी बॉन्डिंग, सीक्रेट जान लिया तो बहन से हमेशा के लिए संवर जाएंगे रिश्ते

Relationship Advice : आलिया भट्ट ने बताया अपने खुशहाल रिलेशनशिप का सीक्रेट, आप भी जान सकते हैं क्या आपका पार्टनर है सच्चा साथी



Source link

  • Tags
  • being in control vs controlling
  • Can love be controlling
  • difference between controlling and caring
  • How can I love without being controlling
  • How do you know if its love or control
  • how to control feelings of love for someone
  • how to control love feelings
  • how to control love hormone
  • how to control love pain
  • Is it controlling or caring
  • love
  • love or control
  • my boyfriend is controlling but i love him
  • relationship
  • relationship advice
  • Relationship Tips
  • कंट्रोलिंग
  • प्यार
  • प्यार या कंट्रोल
  • प्यार या नियंत्रण
  • रिलेशनशिप
  • रिलेशनशिप एडवाइज
  • रिलेशनशिप टिप्स
  • रिश्ते को कैसे सुधारें
  • लव
Previous articleतलवों पर ये मिट्टी लगाने से मिलेंगे 3 जबरदस्त फायदे, चेहरा भी चमक उठेगा, जानें कैसे
Next articleZombie Apocalypse Survival Hacks! Episode 15
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular