Sun transit
– फोटो : google
जैसा कि आप सभी जानते हैं एक महीना लगता है सूर्य को राशि परिवर्तन करने में, सूर्य की अग्नि और आत्मा राशियों में अधिक होती है, और अभी सूर्य वृश्चिक राशि में है, सूर्य की शासित जल राशियों में परिवर्तन कम रहती है, जो मंगल ग्रह ही एक जल की राशि है, वही सूर्य का गमन अग्नि धनु राशि में हो रहा है, ऐसा माना जाता है कि इस आगमन के दौरान पूर्व मे किए गए सभी रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे और आपका लक्ष्य भी मिल सकता है |
भगवान सूर्य 16 दिसंबर दिन बुधवार को सुबह 03 बजकर 28 मिनट पर वृश्चिक राशि को छोड़कर धनु राशि में आगमन होगा, और वृश्चिक राशि में सूर्य देव 14 जनवरी 2022 तक दोपहर 2 बजकर 29 मिनट तक ही रहेंगे, जिस कारण कई अन्य राशियों के लिए शुभ साबित होंगे, जिसके वजह से सूर्य के धनु में जाने से धन लाभ सहित कई अन्य का योग बन सकता है, कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते है, लेकिन कुछ राशियों में प्रवेश से उनके जीवन में सब कुछ बदल जाएगा, सबसे ज्यादा असर सिर्फ चार राशियों पर होगा | आइए जानते हैं आखिर वह कौन सी चार राशियों है, जिसमे सूर्य देव का सबसे ज्यादा असर होगा…..
मिथुन राशि – इस राशि के लिए सूर्य तीसरे रूप का स्वामी है, लेकिन सूर्य के प्रभाव से यह सातवें भाव में रहेगा, सूर्य देव के आगमन से आपके अंदर ऊर्जा कि कमी महसूस नहीं होगी, लेकिन अगर आपका गुस्सा आपके नियंत्रण में नहीं हो पता है तो सूर्य के आने से यह काफ़ी प्रभावी हो सकता है, जिसके वजह से आपका बना बनाया काम बिगड़ सकता है, आप अपने सद्बुद्धि से दूसरे व्यक्ति को प्रभावित करने में कामयाब हो सकते है, सूर्य के आने से आपके जीवन में काफी बदलाव हो सकता है, रिश्तेदारों के साथ आपका वाद-विवाद हो सकता है, आपको वाद विवाद से बच के रहना होगा, हालांकि आपका दांपत्य जीवन अच्छा बीतेगा |
कन्या राशि – कन्या राशि के सभी लोग स्वामी सूर्य के 12 वे भाग से निकलकर चौथे भाग में रहेंगे, इस आगमन के दौरान आप अचानक किसी वाद विवाद में पड़ सकते हैं, कभी-कभी आप बिना किसी वजह के आसानी से नाराज और हद से ज्यादा इमोशनल हो सकते हैं, मानसिक तनाव बढ़ सकता है, आप बिना किसी वजह के परेशान हो सकते हैं, जिसके लिए आपको खुद को शांत रखने का प्रयत्न करना चाहिए, नहीं तो आपके माता के साथ विवाद हो सकती है, आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण करना होगा |
वृश्चिक राशि – इस राशि के लिए सूर्य का भाव दशम भाव से तृतीय भाव में आगमन होगा, जिसके कारण आप अपने जीवन में अच्छी आय मिलने का अवसर बन रहे हैं, लेकिन आप कोई गलत रास्ता चुन सकते हैं, इसके बावजूद भी आप को सरकारी नौकरी के अवसर मिल सकते हैं,
गलत रास्ते पर चलने से आप इस अवसर को खो सकते है, आपके अपने निजी जीवन में लाभ मिल सकती है, आप जो भी काम करें वह सोच समझ कर करें, नहीं तो आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं |
मकर राशि – मकर राशि में सूर्य का भाव अष्टम भाव से बारहवें भाव में विराजमान होंगे, इस आगमन के दौरान आपके आमदनी से अधिक आपका खर्च बढ़ सकता है, आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, जिस कारण आपके खर्च में वृद्धि होगी, इस समय आपके मन में किसी गरीब को दान देने का विचार बन सकता है, क्यों कि आपका धार्मिक के प्रति आकर्षित होंगे और आप इस पर जमकर अपना पैसा खर्च करने का मन में विचार बनेगा |
जाने किन चार राशियों पर होता है कुबेर देवता का आशीर्वाद नहीं होती कभी धन की कमी