हथेली में मौजूद रेखा को बहुत ही ख़ास माना जाता है। हथेली में कई प्रकार की रेखाएं मौजूद होती हैं, जैसे स्वास्थ रेखा, जीवन रेखा, हृदय रेखा, मस्तिष्क रेखा इन रेखाओं के अलावा एक होती है भाग्य रेखा। ये रेखा हर व्यक्ति के हाथ में मौजूद नहीं होती। इसी रेखा के माध्यम से व्यक्ति के भाग्य का पता लगाया जाता है। व्यक्ति के हथेली की भाग्य रेखा से यह पता चलता है कि वह व्यक्ति अपने जीवन में कितनी सफलता प्राप्त करेगा। जिसके हाथ में ये रेखा हथेली के निचले वाले स्थान (जिसे हम मणिबंध भी कहते हैं) से शुरु होकार ऊपर की ओर मध्यमा ऊंगली पर मौजूद
शनि पर्वत तक जाती है, वह व्यक्ति बहुत भाग्य वाला माना जाता है । ये रेखाएं जितनी स्पष्ट और गहरी होती हैं वह व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होता है। ऐसे लोगों के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।
हाथ में एक रेखा ऐसी होती है जो बताती है कि आप कितने भाग्यवान है और आपकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी। ये बेहद ही अहम रेखा मानी जाती है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार ये रेखा हथेली में कलाई के ऊपर से शुरू होती है और शनि पर्वत की तरफ बढ़ती है। कई लोगों के हाथ में दो भाग्य रेखा भी होती है तो कईयों की हथेली में एक भी भाग्य रेखा नहीं होती। जानिए भाग्य रेखा यानी लक लाइन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।
आसानी से देखिए अपनी जन्म कुंडली मुफ़्त में, यहाँ क्लिक करें