यह जनवरी का महीना इस बार सबके लिए बहुत ही शानदार साबित होने वाला है, इस माह में पड़ने वाले सभी त्यौहार बहुत ही शानदार रहेंगे, साथ ही इस माह में 2 राशियों का ग्रह परिवर्तन भी होगा, और तो और यह परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होने वाला है, साथ ही इस राशि के जातकों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा, आइए हम जानते हैं मकर संक्रांति समेत 10 अन्य व्रत त्योहार के बारे में, और किस दिनांक को पड़ने वाले हैं,
आज हम बात करेंगे इस वर्ष के जनवरी के बारे में, इस बार जनवरी में कौन-कौन से त्यौहार पड़ने वाले हैं, और वह कौन से दिनांक को पड़ेंगे, जनवरी माह शुरू हो चुका है इस माह में शिवरात्रि, पौष अमावस्या, लोहाड़ी, पौष पुत्रदा एकादशी, मकर संक्रांति, शाकम्भरी जयंती, षटतिला एकादशी प्रदोष, जैसे बड़े पर त्यौहार पड़ेंगे, जनवरी का महीना इस बार सबके लिए बहुत ही शानदार साबित होगा, क्योंकि इस माह में कई प्रमुख व्रत त्यौहार पड़ेंगे, जिसकी वजह से यह मास के लिए खास रहेगा,शिवरात्रि, पौष अमावस्या, लोहाड़ी, पौष पुत्रदा एकादशी, मकर संक्रांति, शाकम्भरी जयंती, षटतिला एकादशी प्रदोष आदि व्रत त्यौहार पड़ेंगे, आइए जानते हैं इस व्रत त्यौहार के बारे में.