Thursday, February 10, 2022
Homeसेहतजानिए, अच्छी नींद कैसे मोटापे को नियंत्रण करने में मदद करती है...

जानिए, अच्छी नींद कैसे मोटापे को नियंत्रण करने में मदद करती है | sleep habits that can help to lose weight | Patrika News


क्या आपको पता है कि स्वस्थ रहने में और वजन को कम करने में पर्याप्त नींद लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है, क्योंकि यदि आप पर्याप्त नींद लेते हैं तो ये आपके वजन को कम करने में असरदार साबित हो सकती है।

नई दिल्ली

Updated: February 09, 2022 06:19:21 pm

आजकल कि लाइफस्टाइल और डाइट ऐसी है गई है कि वजन का बढ़ना बहुत ही ज्यादा कॉमन होता है, वजन के बढ़ने से शरीर को अनेकों दिक्कतें हो सकती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि भरपूर मात्रा में नींद भी वेट लॉस में मदद करती है, यदि आप वेट को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए नींद की पूर्ती होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है, इसलिए जानिए कि भरपूर नींद कैसे वजन को नियंत्रण में रखने में असरदार साबित होते हैं।

Weight Loss Tips

वेट लॉस की बात करें तो नियमित रूप से डाइट को फॉलो करना और लाइफस्टाइल को फॉलो करने कि बहुत ही ज्यादा अवक्स्य्क्ता होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि नींद की पूर्ती यदि आप करते हैं तो ये वजन को कम करने में बहुत ही ज्यादा मददगार साबित हो सकता है, वेट को नियंत्रण करना चाहते हैं रोजाना नींद की पूर्ती की जरूरत होती है, इसलिए बढ़ती उम्र के लोगों को अक्सर 7 से लेकर 9 घंटे की नींद की पूर्ती जरूर करनी चाहिए।

वर्कआउट पर भी पड़ता है असर
यदि व्यक्ति की नींद पूरी होती है तो व्यक्ति स्वस्थ रहता है, वहीं इससे व्यक्ति लंबे समय तक स्वस्थ रहता है, वहीं वे एनर्जेटिक भी रहता है, इसलिए नींद की जरूरत होती है, ताकि आप स्वस्थ रहे और वहीं वर्कआउट भी सही से कर पाए, नींद की पूर्ती यदि नहीं होती है तो इसके कारण बीपी की समस्या व्यक्ति को हो सकती है, इसलिए कोशिश करें कि पूर्ती जरूर करें।

यह भी पढ़ें
आइए जानते हैं इन बर्निंग फूड्स के बारे में जो वजन को कम करेंगे और कैलोरी जलाने में भी आएंगे काम जानिए कितनी नींद लेनी चाहिए
कोशिश करें कि आप अपनी नींद की पूर्ती जरूर करें, इसलिए रोजाना कम से कम आप 7 से लेकर 9 घंटे कि नींद की पूर्ती जरूर करें, इससे वेट लॉस होने में और डायबिटीज की बीमारी होने का खतरा दो गुना ज्यादा हो सकता है, इसलिए यदि आप वेट को कम करने कि सोंच रहे हैं तो नींद को जरूर पूरा करें, पर्याप्त मात्रा में नींद शरीर से जुड़ी कई बीमारियों को दूर करने में मदद करती है।
newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular