बेंगलुरु. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट टेस्ट (Pink Ball Test) में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इसी के चलते श्रीलंका की टीम पहली पारी में महज 109 रन ही बना पाई. जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका की पहली पारी में कुल 5 विकेट अपने नाम किए. घरेलू सरजमीं पर बुमराह का यह पहला 5 विकेट हॉल है. बुमराह की धारदार गेंदबाजी को देखकर दिग्गज सुनील गावस्कर भी उनकी गेंदबाजी के कायल हो गए.
भारत ने दूसरे दिन श्रीलंका के बाकी बचे 4 विकेट सिर्फ 35 गेदों पर आउट कर दिए. इनमें से दो विकेट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम रहे. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच में आठवीं बार 5 विकेट हासिल किए. मैच के दूसरे दिन स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह को एक सफल गेंदबाज के रूप में सराहा. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘विपक्षी टीमों के बल्लेबाज उनसे डरते रहेंगे, भले ही क्यों ना बुमराह अपने क्रिकेट करियर में किसी बुरे दौर से गुजरें.’
यह भी पढ़ें:आखिरी ओवर में 16 रन नहीं बना पाई पाकिस्तान की टीम, लगाया हार ‘चौका’, बांग्लादेश ने रचा इतिहास
गावस्कर ने बुमराह की यूं की तारीफ
बकौल गावस्कर, ‘इतना हुनर, इतनी काबिलियत, खुद पर इतना विश्वास, वह हमेशा कल से अपने आप को बेहतर पाना चाहते हैं. इसलिए वह इतना सफल रहे हैं. बुमराह हर मैच में बेहतर होते गए हैं. हां, यह क्रिकेट करियर में होता है कि उनका भी बुरा दौर आ सकता है, लेकिन वह ऐसे गेंदबाज होंगें जिनका सामना विपक्षी टीम के बल्लेबाज नहीं करना चाहेंगे.’
सेट बल्लेबाज को आउट करने की क्षमता
गावस्कर कहा कि दूधिया प्रकाश में जब 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद आती है तो कभी-कभी बल्लेबाज को चुनना मुश्किल होता है, लेकिन दिन के समय यह इतना मुश्किल नहीं हो सकता. बुमराह के पास जो गति और विविधता है उसके चलते बल्लेबाज को खेलना आसान नहीं हैं. उनके पास वो क्षमता है जिससे सेट बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं. नई गेंद के जरिए आपसे बल्लेबाज को आउट करने की उम्मीद की जाती है क्योंकि एक गेंदबाज के रूप में यही आपकी ताकत है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: India Vs Sri lanka, Jasprit Bumrah, Pink Ball Test, Sunil gavaskar