Wednesday, February 23, 2022
Homeगैजेटजल्द होगा लॉन्च Realme V25 स्मार्टफोन , जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

जल्द होगा लॉन्च Realme V25 स्मार्टफोन , जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स


Realme V25 Smartphone Price and Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन Realme V25 लॉन्च करने वाली है. कंपनी के CMO Xu Qi ने अब एक वेबियो पोस्ट के जरिए Realme V25 लॉन्च को टीज किया है. फिलहाल यह फोन चीन में लॉन्च किया जाएगा. Realme V25 स्मार्टफोन को सबसे पहले चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा गया है. यह फोन कब लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत क्या होगा, इसके बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है.

TENAA के मुताबिक, Realme V25 स्मार्टफोन 1,080 x 2,412 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.58-इंच TFT LCD पैनल के साथ लॉन्च किया जाएगा. यह फोन एक 2.2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6-सीरीज़ चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा. इस फोन को 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 8GB+128GB और 12GB रैम 256GB स्टोरेज जैसे तीन वैरिएंट में उपलब्ध होगा. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी.

टेक एक्सपर्ट बताते हैं कि Realme V25 स्मार्टफोन में एक 2.2GHz ऑक्टा कोर Snapdragon 6-series प्रोसेसर होगा.

Realme V25 फोन में तीन कैमरा सेंसर्स होंगे. मुख्य कैमरा 64MP का होगा. साथ में 2MP के दो लैंस होंगे. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. इस फोन में 5G सपोर्ट के साथ फिंगरप्रिंट सेन्सर भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें- 15,000 से कम कीमत में खरीदें पावरफुल स्मार्टफोन, आ रहा है POCO M4 Pro 5G

28 फरवरी को लॉन्च होगा Realme GT 2 Pro
रियलमी 28 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपना फ्लैगशिप Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी. यह स्मार्टफोन 6.7 इंच LTPO ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आएगा. डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा.

Realme GT 2 Pro (Image-mikeshouts.com)

Realme GT 2 Pro फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से पावर्ड होगा. स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसका मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा. बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी होगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Realme, Smartphone



Source link

  • Tags
  • Realme Mobile Phone Price in India
  • Realme Smartphone Price in India
  • Realme V25 Features
  • Realme V25 Price in India
  • Realme V25 Smartphone Launch Date
  • Realme V25 Specifications
  • रियलमी मोबाइल फोन
  • रियलमी वी 25 स्मार्टफोन
  • रियलमी स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular