Saturday, January 22, 2022
Homeटेक्नोलॉजीजल्द ही व्हाट्सऐप पर मिलेगा अब तक का सबसे कमाल का फीचर,...

जल्द ही व्हाट्सऐप पर मिलेगा अब तक का सबसे कमाल का फीचर, जानिए क्या है खास


WhatsApp Update: व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार नए फीचर्स जारी करता रहता है. कंपनी ने नवंबर 2021 से लेकर 2022 में अबतक कई शानदार फीचर्स लॉन्च किए हैं, लेकिन अब व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसका इंतजार लोगों को लंबे समय से था. यह एक तरह से व्हाट्सऐप (WhatsApp) की सबसे बड़ी कमी थी, लेकिन अब इसे दूर करने पर काम हो रहा है और जल्द ही लोगों को यह कमाल का फीचर मिल सकता है. आइए आपको बताते हैं कि किस नए फीचर पर मेटा (Meta) काम कर रहा है.

ये है खास फीचर

रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने एंड्रॉयड (Android) से iOS यानी आईफोन (iPhone) में चैट ट्रांसफर करने के फीचर पर टेस्टिंग शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले ही कंपनी ने iOS से सैमसंग (Samsung) और पिक्सेल फोन में चैट बैकअप (chat Backup) ट्रांसफर करने का फीचर रिलीज किया था. तब व्हाट्सऐप (WhatsApp) के सीईओ विल कैथकार्ट (Will Cathcart) ने बताया था कि जल्द ही यह फीचर एंड्रॉयड से iOS के लिए भी शुरू होगा.

ये भी पढ़ें : DoT New Rules for SIM: क्या 20 जनवरी से बंद है आपके सिम की आउटगोइंग, अगर हां तो ये हो सकती है वजह

बीटा वर्जन पर चल रही टेस्टिंग

अभी तक अगर आप एंड्रॉयड फोन (Android) को चेंज करके आईफोन (iPhone) की तरफ स्विच करते हैं और व्हाट्सऐप (WhatsApp) लॉगिन करते हैं तो आपको चैट बैकअप नहीं मिलता. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर की टेस्टिंग के लिए इसका बीटा वर्जन Android 2.21.20.11 रिलीज किया गया है. इसमें एंड्रॉयड फोन से चैट हिस्ट्री इम्पोर्ट करने का ऑप्शन देखा गया है. टेस्टिंग सफल होने के बाद इसे जल्द ही सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : WhatsApp Alert: अगर आप भी हैं WhatsApp पर किसी ग्रुप के एडमिन तो इन 5 बातों को न करें इग्नोर, नहीं तो हो सकती है जेल



Source link

Previous articleक्या दिखा जब खोला गया ताजमहल का आखरी दरवाजा। Unsolved Mystery of Last Door Of Taj mahal
Next articleAnupama Spoiler Alert: वनराज की उड़ती पंतग पर चलेगी कैंची, काव्या ने की धांसू वापसी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular