Motorola New Phone: मोटोरोला (Motorola) स्मार्टफोन (Smartphone) मार्केट में पुराना नाम है. कंपनी के कई फोन बाजार में हिट रहे हैं. इसी कड़ी में मोटोरोला एक और फोन पर काम कर रहा है. यह मॉडल कई मायनों में खास होने वाला है. काफी समय से इस फोन को लेकर चर्चाएं हो रहीं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा (Motorola Edge 30 Ultra) फ्लैगशिप फोन की लॉन्चिंग जल्द कर सकती है. इस फोन को फ्रंटीयर (Motorola Frontier) कोडनेम दिया जा सकता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा हो सकता है. आइए विस्तार से जानते हैं कि इस फोन में क्या होगा खास.
फोन पर एक नजर
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी फ्रंटीयर कोडनेम/एज 30 अल्ट्रा (Motorola Edge 30 Ultra) पर लगभग सभी काम कर चुकी है. यह फोन मोटो एज एक्स 30 (Motorola Edge X 30) का अपडेटेड वर्जन होगा. इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा (Camera) हो सकता है. अभी तक इतने सेंसर वाला कैमरा फोन मार्केट में नहीं है.
ये भी पढ़ें : Smartphone की स्टोरेज हो गई फुल? ऐसे होगी झटपट खाली, चलने लगेगा मलाई की तरह
इस फोन में और क्या होगा खास
इस फोन में 6.674 इंच का OLED कर्व्ड एज डिस्प्ले मिलेगा, जो फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आएगा. इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले (Display) होगा. चर्चा है कि फोन का फ्रंट कैमरा 60 मेगापिक्सल का होगा और यह OV60A ओम्नी विजन कैमरा होगा. यह नया मॉडल स्नेपड्रैगन (Snapdragon) 8 जेन 1 चिप पर चलेगा. इस फोन की सबसे खास बात इसका बैक कैमरा ही है. इस पर नजर डालें तो बैक पैनल में 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा. यह फोन दो वेरियंट के साथ बाजार में उतर सकता है. एक मॉडल 8जीबी रैम+ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला होगा, तो दूसरा 12 जीबी रैम +256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला.
ये भी पढ़ें : E-Sim Trick: जानिए क्या होता है ई-सिम? एक साथ फोन में कैसे चलाएं 5 फोन नंबर
फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा
रिपोर्ट की मानें तो कैमरे के अलावा इसकी दूसरी खासियत फास्ट चार्जिंग है. इसमें 125w का फास्ट चार्जर (Fast Charging Phone) होगा, जो वायर को सपोर्ट करेगा. इसमें 50 w का वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन भी मिलेगा.
इनसे होगा मुकाबला
मोटोरोला के Motorola Edge 30 Ultra का मुकाबला Vivo V23 Pro और OnePlus 8T से होगा. अगर Vivo V23 Pro के कैमरे की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल का बैक कैमरा मिलता है. वहीं इसका फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसकी कीमत 38990 रुपये के आसपास है. इसके अलावा इस फोन का मुकाबला OnePlus 8T से भी होगा. इसमें आपको 71 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है. इसकी कीमत 38999 रुपये है. कैमरे के लिहाज से ये फोन शानदार है.