Google Pixel 7 Series Launch Date: प्रीमियम फोन निर्माता गूगल पिक्सल जल्द ही अपनी 7 सीरीज के नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग करने की घोषणा कर सकता है. जानकार बताते हैं कि Google Pixel 6 सीरीज की कामयाबी के बाद अब Google Pixel 7 सीरीज को पेश करने की तैयारी की जा रही है. पिक्सल की 5 सीरीज में Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस फोन के बारे में जानकारी लीक हुई है.
बताया जा रहा है कि Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन इस साल सितंबर-अक्टूबर में लॉन्च किए जा सकते हैं. गूगल अक्टूबर में लॉन्च इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में ही Google Pixel 7 सीरीज के स्मार्टफोन पेश किए जा सकते हैं. इस आयोजन में गूगल अपनी स्मार्टवॉच Google Pixel Watch को भी लॉन्च कर सकता है.
यह भी पढ़ें- आ रहा है सबसे तेज iQOO Z6 Pro फोन, 25 हजार की रेंज में 66W चार्जिंग सपोर्ट
इंटरनेट की दुनिया की खोजबीन में लगे रहने वाले टिपस्टर योगेश बरार ने Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन की कुछ जानकारी शेयर की है. योगेश ने इन फोन के कैमरे के बारे में जानकारी लीक की है. योगेश ने बताया है कि 7 सीरीज के इन फोन में पुराने वर्जन Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro की तरह ही कैमरा सेटअप लगाया गया है. यानी 7 सीरीज के फोन के कैमरों में आपको कुछ भी नया देखने को नहीं मिलेगा.
कैसा होगा 7 सीरीज के कैमरा
टिपस्टर योगेश बरार द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, गूगल Pixel 7 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा. इसके साथ में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर मिलेगा. गूगल Pixel 7 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसका मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा. साथ में 48MP का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए फोन में पंच-होल कटआउट दिया जा सकता है.
पिक्सल 7 सीरीज की विशेषता
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही जानकारी के मुताबिक, Google Pixel 7 Pro फोन 6.7 इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. वहीं, Pixel 7 स्मार्टफोन में 6.3 इंच का नॉन LTPO डिस्प्ले हो सकता है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Google, Mobile Phone, Smartphone