WhatsApp Latest Features : फेसबुक (Facebook) पर अपने घटते यूजर्स से परेशान मेटा (Meta) अब व्हाट्सऐप पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. शायद यही वजह है कि कंपनी लगातार इसके हर प्लेटफॉर्म के लिए नए-नए फीचर्स पर काम कर रही है. इसी कड़ी में कंपनी अब नए लेआउट डिजाइन (WhatsApp New layout Design) पर भी काम कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, नए लेआउट प्लान में काफी कुछ बदला-बदला सा नजर आएगा. चलिए आपको बता रहे हैं नए अपडेट के बाद आपको क्या-क्या मिलेगा.
क्या होगा नए अपडेट में
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नए ले आउट प्लान के तहत फ्रिक्वेंटली कॉन्टैक्ट चैट (Frequently Contact Chat) और रिसेंट चैट्स (Recent Chats) का विकल्प अलग से नजर आएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल नए लेआउट की टेस्टिंग चल रही है. अभी इसका बीटा वर्जन ही आया है. इसे सबके लिए रिलीज करने में अभी वक्त लगेगा. वहीं इन सबसे अलग मेटा के स्वामित्व वाली यह कंपनी नए फीचर्स के तहत बिजनेस डायरेक्टरी को और आसान बनाने पर भी काम कर रही है.
कई और फीचर्स पर चल रहा है काम
बता दें कि व्हाट्सऐप अभी कई और फीचर्स पर भी काम कर रही है. इन फीचर्स के जल्द ही आने वाले नए अपडेट में जुड़ने की उम्मीद है. अगर इनमें से कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें सबसे महत्वपूर्ण Delete For Everyone फीचर्स है. इसमें कंपनी टाइम बढ़ाने की तैयारी कर रही है. इसे 1 दिन, 8 मिनट और 16 सेकेंड की टाइम लिमिट की जगह 2 दिन तक होने का अनुमान है. इसके अलावा आपको Apple और iMessage जैसे फीचर दिख जाएंगे. इन सभी की टेस्टिंग जोरों पर चल रही है.
ये भी पढ़ें