Wednesday, January 12, 2022
Homeलाइफस्टाइलजल्द टूट जाता है आपका रिश्ता? कहीं आप तो नहीं करते रिलेशनशिप...

जल्द टूट जाता है आपका रिश्ता? कहीं आप तो नहीं करते रिलेशनशिप में ये गलतियां


Relationship Tips in Hindi: प्यार का शुरुआती दौर बहुत संभल कर चलने वाला होता है. कोई भी रिलेशनशिप (Relationship) हमेशा दो लोगों की आपसी समझ और भरोसे पर टिकी होती है. लेकिन कई बार देखा गया है कि कुछ लोगों का रिश्ता शुरू होते ही टूट जाता है. वो लंबे समय तक किसी के साथ निभा नही पाते और हमेशा दुखी होते हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर ऐसा क्यों होता है. ज्यादातर लोग रिश्ता टूटने का जिम्मेदार पार्टनर (Partner) को ठहराते हैं लेकिन एक बार खुद के बारे में जरूर सोचें. आपकी की कई आदतें भी रिश्ते के खत्म होने की वजह बन सकती हैं. 

पूरे दिन कोई संपर्क ना रखना- पूरे दिन में कम से कम एक बार पार्टनर से कॉन्टेक्ट (Contact) जरूर करें. उन्हें फोन या मैसेज करते रहें क्योंकि कई बार आप काम की व्यस्तता की वजह से ऐसा नहीं कर पाते. इससे कई बार पार्टनर को लगने लगता है कि आपको उनकी बिल्कुल भी चिंता नहीं हैं. ऐसे में जरूरी है कि कॉल नहीं तो कम से कम समय-समय पर मैसेज के जरिए अपने पार्टनर से बात करें.

मिलने का समय ना निकालना- अगर आपका रिलेशनशिप नया-नया है तो अपने पार्टनर के साथ मिलने का समय निकालें. हमेशा दोस्तों के साथ या परिवार के साथ आउटिंग (Outing) के अलावा पार्टनर के लिए भी टाइम (Time) निकालें. ऐसा ना करने से कई बार बात ब्रेकअप (Breakup) तक पहुंच जाती हैं. इसलिए रिश्ते को चलाना है को पार्टनर से हमेशा मिलते रहें.

बहुत ज्यादा फोन करना– पार्टनर के साथ उतना ही संपर्क रखें जितना रिलेशनशिप को चलाने के लिए जरूरी हो. अगर आप जरूरत से ज्यादा फोन या मैसेज (Massage) कर अपने पार्टनर की जिंदगी में दखल दे रहे हैं तो ये भी ब्रेकअप का कारण बन सकता है. इसलिए जो भी करें एक तय सीमा में ही करें.

पार्टनर पर पूरा ध्यान ना देना- जब भी आप पार्टनर के साथ हो तो पूरा अटेंशन (Attention) उन्हीं को दें. पार्टनर के साथ होते हुए भी जो लोग हमेशा फोन पर लगे रहते हैं, ऐसे लोगों के ब्रेकअप की संभावना सबसे ज्यादा होती है. साथ में रहते हुए सोशल मीडिया अकाउंट (Social media account) चेक करना या फिर कॉल पर रहना दिखाता है कि आप उनके साथ होते हुए भी नहीं है. ऐसे में रिश्ते में दरार आने लगती है.

Relationship Tips: वर्चुअल डेटिंग के दौरान भूलकर भी ना करें यह गलतियां, पड़ सकता है पछताना

Relationship Tips: तलाकशुदा इंसान पर आ गया है दिल? डेटिंग के समय रखें इन बातों का ध्यान



Source link

  • Tags
  • bargaining stage of breakup
  • Dating Tips
  • fake reasons to break up with someone
  • reasons to break up long-term relationship
  • relationship advice
  • relationship problems
  • Relationship Tips
  • relationship tips in hindi
  • top reasons couples break up
  • पार्टनर को कैसे सुधारें
  • बॉयफ्रेंड को कैसे सुधारें
  • ब्रेकअप का कारण
  • रिलेशनशशिप टिप्स
  • रिलेशनशिप जल्दी टूटने का कारण
  • रिश्तों को बेहतर और मजबूत कैसे बनाये
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular