Wednesday, February 23, 2022
Homeलाइफस्टाइलजरूर ट्राई करें ये घरेलू फेस स्क्रब, बदलते मौसम में भी बना...

जरूर ट्राई करें ये घरेलू फेस स्क्रब, बदलते मौसम में भी बना रहेगा निखार


मौसम तेजी से बदल रहा है और अब सर्दी की जगह तेज हवाएं त्वचा की नमी चुरा रही हैं. जब स्किन में नमी कम होने लगती है तो ऊपरी परत पर डेड सेल्स जमा होने लगती हैं. इससे आपकी त्वचा बेजान और फीकी नजर आने लगती है. इस समस्या से बचने में यहां बताया जा रहा घरेलू स्क्रब आपकी बहुत सहायता करेगा. हम शुगर फेस स्क्रब की बात कर रहे हैं. जिसे बदले मौसम की जरूरत के अनुसार बदलाव करके आप बना सकती हैं…

स्क्रब बनाने के लिए जरूरी चीजें

चुटकियों में डेड सेल्स हटाकर ग्लो लाने वाला फेस स्क्रब बनाने के लिए आपको ये चीजें चाहिए…

  • बूरा (Sugar Powder)
  • कॉफी पाउडर (Coffee Powder)
  • जैतून का तेल (Olive Oil)
  • ऐलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)

इस विधि से बनाएं

फेस स्क्रब बनाने के लिए आप सभी चीजों को इतनी मात्रा में निकालें…

  • 1 चम्मच बूरा
  • 1 चम्मच ऑलिव ऑइल
  • 1 चम्मच ऐलोवेरा जेल
  • आधा चम्मच कॉफी पाउडर

इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें. बस 4 मिनट में चेहरा चमकाने वाला आपका घरेलू फेस स्क्रब तैयार है.

उपयोग की विधि

  • सबसे पहले चेहरा धो लें. यदि स्किन पर डस्ट जमा है या त्वचा ऑइली है तो फेसवॉश का उपयोग जरूर करें.
  • अब तैयार फेस स्क्रब को उंगलियों की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं और बहुत हल्का-सा दबाव डालते हुए सर्कुलर मोशन (घड़ी की सुई की दिशा में उंगलियों को गोल-गोल घुमाते हुए) में मसाज करें.
  • 4 मिनट मसाज के बाद इस स्क्रब को अगले दो मिनट के लिए त्वचा पर फेस पैक की तरह लगा छोड़ दें.
  • फिर ताजे पानी से चेहरा धोकर लोशन लगा लें. लोशन सिर्फ सर्दियों में लगाने के लिए नहीं होता है बल्कि यह स्किन को हाइड्रेट करने के लिए होता है. इसलिए इसका उपयोग बंद ना करें.
  • लोशन लगाकर 2 मिनट की मसाज करें और अपने चेहरे पर आए इंस्टेंट ग्लो को इंजॉय करें. आपकी स्किन एकदम पार्टी रेडी हो चुकी है!

उपयोगी टिप्स 

  • कोई भी स्क्रब लेकर त्वचा पर दो मिनट से अधिक मालिश नहीं करनी चाहिए. लेकिन इस स्क्रब में सभी नैचरल चीजें है और स्क्रबिंग के लिए भी शुगर पाउडर और कॉफी पाउडर का उपयोग किया गया है तो आप इससे 4 मिनट की मसाज कर सकती हैं.
  • स्क्रब करते समय ध्यान रखें कि आप इसे सिर्फ चेहरे तक ही सीमित ना रखें बल्कि गर्दन पर भी स्क्रबिंग जरूर करें. जब आपको बॉडी स्क्रब करना हो तो आप इसे अधिक मात्रा में बनाकर स्क्रबिंग कर सकती हैं. 



Source link

  • Tags
  • CARE
  • DIY Face scrub
  • DIY tips for skin care
  • Face
  • face scrub tips
  • glow
  • glowing skin
  • Home remedies for skin care
  • homemade face scrub
  • Homemade Scrub
  • homemade skin care tips
  • how to make face scrub
  • instant glow
  • Scrub
  • Skin
  • skin care
  • skin care tips
  • skin scrub
  • sugar scrub
  • गोरापन कैसे बढ़ाएं
  • घर में त्वचा की देखभाल
  • घर में फेस स्क्रब बनाने की विधि
  • घरेलू फेस स्क्रब
  • ड्राई स्किन
  • तुरंत ग्लो कैसे पाएं
  • तुरंत निखार कैसे पाएं
  • त्वचा की देखभाल
  • निखार पाने के घरेलू नुस्खे
  • फेस स्क्रब कैसे बनाएं
  • रूखी त्वचा
  • शुगर फेस स्क्रब
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular