Wednesday, December 8, 2021
Homeमनोरंजन'जरा सी बात नहीं समझ पाईं शिल्पा शेट्टी, जवाब सुन सामने वाले...

जरा सी बात नहीं समझ पाईं शिल्पा शेट्टी, जवाब सुन सामने वाले ने पकड़ लिया सिर


नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. वो ना केवल योगा करके अपने आपको फिट रखती हैं बल्कि खानपान का भी काफी ध्यान रखती हैं. इस बीच शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे- ‘क्या ये सही में इतनी सी बात नहीं समझ पाईं?’

मनोज मुंतशिर के साथ नजर आईं शिल्पा

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इस वीडियो में मनोज मुंतशिर के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में मनोज शिल्पा के बगल में बैठे हुए हैं और शिल्पा आराम से धीरे-धीरे एक-एक करके बादाम खा रही हैं. तभी मनोज शिल्पा शेट्टी से ऐसी बात कह देते हैं कि वो जवाब सुनकर दंग रह जाते हैं. 

मनोज ने कहा शिल्पा से- बुद्धि ऐसे नहीं आती

वीडियो में मनोज (Manoj Muntashir) शिल्पा शेट्टी से कहते हैं कि ‘शिल्पा जी, ये जो बुद्धि है ना..ये बादाम खाने से नहीं आती. धोखे खाने से आती है.’ जवाब में शिल्पा कहती हैं- ‘अच्छा! तो मतलब आप बादाम धोके नहीं खाते. इसीलिए.’ 

मनोज और शिल्पा ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को शिल्पा शेट्टी और मनोज मुंतशिर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए इन दोनों सितारों ने एक जैसा ही कैप्शन दिया है. ये कैप्शन है- ‘बुद्धि कैसे आती है?’ 

 

 

कमेंट कर लोग करने लगे ऐसी बातें

शिल्पा शेट्टी और मनोज मुंतशिर के इस वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं.एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘और ये भी पूछ लीजिए शिल्पा जी से कि उनके घर में पैसा कहां से आता है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘क्या बात है सर जी.’ 

कई रियलिटी शो में नजर आ चुकीं शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड में नाम कमा चुकीं शिल्पा शेट्टी फिल्मों के अलावा रियलिटी शोज को भी जज करती रहती हैं. खास बात है कि वो कई साल पहले विदेश के एक रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ में बतौर कंटेस्टेंट बनकर भी गई थीं. इस शो में शिल्पा ने अपने गेम और समझ से काफी शोहरत कमाई थी. ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के अलावा शिल्पा शेट्टी ‘सुपर डांसर’ को भी जज कर चुकी हैं. 

 

यह भी पढ़ें- सबके सामने नोरा फतेही को गलत जगह किया Touch, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर 

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • bollywood news
  • Manoj Muntashir
  • shilpa shetty
  • Shilpa Shetty could not understand a small thing
  • Shilpa Shetty fuuny video
  • Shilpa Shetty Manoj Muntashir video
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular