Friday, April 8, 2022
Homeटेक्नोलॉजीजमीन से निकलने वाला पानी सर्दी में गर्म और गर्मी में होता...

जमीन से निकलने वाला पानी सर्दी में गर्म और गर्मी में होता है ठंडा, इसके पीछे छिपा है गहरा साइंस


नई दिल्ली: आपने महसूस किया होगा कि सर्दियों के मौसम में जब हैंडपंप से फ्रेश पानी निकालते हैं तो ठंडा नहीं बल्कि गर्म पानी निकलता है. वहीं, गर्मियों के दिनों में हैंडपंप से ठंडा पानी निकलता है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है. आपको बता दें कि इसके पीछे गहरा साइंस छिपा है. आइए बताते हैं.

पानी का तापमान

बता दें कि ठंड के मौसम में जमीन से गर्म पानी का निकलना और पानी का तापमान एक-दूसरे के पूरक हैं. जमीन के भीतर जो पानी मौजूद है उस पर मौसम का कई असर नहीं पड़ता. इसलिए सर्दी के मौसम में भी जमीन से गर्म पानी निकालता है और गर्मी के मौसम में ठंडा. 

ये भी पढ़ें- वैज्ञानिकों ने डेवलप की ऐसी खास तकनीक, हार्ट अटैक आने से 4 साल पहले ही लग जाएगा पता

ये भी है एक कारण

इसका एक अन्य कारण ये है कि सर्दियों के मौसम में शरीर का तापमान बहुत कम रहता है, जबकि जमीन के अंदर मौजूद पानी का तापमान बिल्कुल वैसा ही रहता है. इस वजह से हमें पानी गर्म महसूस होता है. गर्मियों के मौसम में इसका ठीक उल्टा होता है. यानी गर्मियों के मौसम में हमारे शरीर का तापमान ज्यादा होता है, जबकि जमीन से निकलने वाला पानी नॉर्मल. इस वजह से हमें वो ठंडा महसूस होता है.

ये भी पढ़ेंः बस कीजिए थोड़ा इंतजार, वो दिन दूर नहीं जब डिनर के लिए जाएंगे ‘स्‍पेस होटल’

ये भी हैं कुछ थ्योरीज

इसके साथ ही कई लोगों का ये भी मानना है कि धरती के अंदर जो सतह मौजूद है वहां गर्म लावा मौजूद है. ऐसे में जब पानी लावा के ऊपर से निकलता है तो गर्म हो जाता है. कहा जाता है कि बिहार की कुछ जगहों पर हमेशा ही गर्म पानी निकलता है क्योंकि, उन जगहों पर सल्फर की खानें हैं, जिसकी वजह से पानी गर्म रहता है और गर्म पानी ही निकलता है. कई लोगों का ये भी मनाना है कि दुनिया में कई जगह, जमीन के नीचे ज्वालामुखी हैं और जब पानी इनके ऊपर से गुजरता है तो वो गर्म हो जाता है.

LIVE TV





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular