Sunday, February 6, 2022
Homeमनोरंजन'जब लता मंगेशकर के जन्मदिन का 'तोहफा' बनकर रिलीज हुआ 22 साल...

जब लता मंगेशकर के जन्मदिन का ‘तोहफा’ बनकर रिलीज हुआ 22 साल पुराना गाना, जानिए


Image Source : INSTAGRAM
Lata Mangeshkar 
 

Highlights

  • सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं।
  • उनके निधन की खबर सुनते ही हर किसी का दिल टूट गया।

अपने सुरों से लोगों का दिल जीतने वालीं सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं। लता जी ने आज सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर सुनते ही हर किसी का दिल टूट गया और आंखें आंसुओं से भीग गई। स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर की आवाज आज भी कानों में मिठास घोल देती है। 

हर भाषा में गाना गा चुकीं स्वर कोकिला ने अपने जीवन भर में भारत समेत विश्व को अपने मीठे आवाज की बदौलत अनमोल गाने दिए हैं जिनका बॉलीवुड हमेशा शुक्रगुजार रहेगा। करीब 30,000 से ज्यादा गाना गाने वाली लता मंगेशकर के  91वें जन्मदिन पर उनके द्वारा गाया एक खास गाना रिलीज किया गया था जो 22 साल पहले रिकॉर्ड किया गया ये गाना गुलजार साहब ने लिखा था और उसे विशाल भारद्वाज ने कंपोज किया था। 

लता मंगेशकर रुखसती के बाद भी इन गानों से हर दिल में पैदा करती रहेंगी हौंसला

देखा जाए तो इस गाने के बोल इस तरह के हैं कि ऐसा लगता है मानों आज के लिहाज से ही लिखा गया हो। गाने के बोल हैं ‘सब कुछ ठीक है और कुछ ठीक नहीं लगता।’ 

इस गाने की सबसे खास बात ये है कि यह गाना गुलजार साहब की एक फिल्म के लिए बनाया गया था लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि फिल्म रिलीज नहीं हो पाई और गाना वैसे ही रह गया। इस गाने को 22 साल पहले तब के म्यूजिक के हिसाब से कंपोज किया गया था इसलिए इस गाने को सुनने के बाद ऑडिएंस को वाकई अच्छा लगा था। 

लता मंगेशकर के इस गाने को सुन भावुक हो उठे थे पंडित नेहरू, निकल आए थे आंसू

लता दी की आवाज में गाए गए इस गाने दूसरी खास बात ये है कि तब से अब तक इस गाने को ना आज के समय के माहौल और म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स के हिसाब से रीमिक्स किया गया और न ही इसे कभी बदला गया।

लता मंगेशकर के निधन से सदमे में बॉलीवुड, हेमा मालिनी बोलीं – मेरा सौभाग्य है कि उनके गानों में मैंने काम किया





Source link

  • Tags
  • Celebrity news
  • Jara Yaad Karo Kurbani
  • Lata
  • lata mangeshkar
  • lata mangeshkar birthday
  • Lata Mangeshkar dealth
  • Lata Mangeshkar death news
  • Lata Mangeshkar demise
  • lata mangeshkar family
  • Lata Mangeshkar live update
  • Lata Mangeshkar songs
  • Mumbai News
  • जब लता मंगेशकर के जन्मदिन का
  • लता मंगेशकर
  • लता मंगेशकर जन्मदिन
Previous articleअपने पार्टनर से है प्यार तो गिफ्ट करें ये वॉच, फिटनेस और स्टाइल दोनों में नंबर-1 है Apple Watch
Next articleकैसे आया शिवलिंग धरती पर – शिवलिंग का आगमन || History mystery in hindi ,shiva
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular