Sunday, November 21, 2021
Homeमनोरंजन'जब मलाइका अरोड़ा को आया गुस्सा, कहा था- 'मुझे बनाने में सलमान...

जब मलाइका अरोड़ा को आया गुस्सा, कहा था- ‘मुझे बनाने में सलमान खान का हाथ नहीं’


नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो आए दिन अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आती हैं. जब अरबाज और मलाइका ने तलाक का ऐलान किया था तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया था लेकिन उससे भी ज्यादा उन्हें ट्रोल तब किया था जब उनका नाम अर्जुन कपूर से जुड़ा. एक्ट्रेस अब कपूर्स की पार्टी  में भी नजर आती हैं. 

आइटम गर्ल कहने लगे थे लोग

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है. उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ के गाने ‘छैय्या छैय्या’ से मिली थी. इसके बाद मलाइका अरोड़ा ने अपने कई स्पेशल सॉन्ग से फिल्मों में धमाल मचाकर रख दिया था. उन्होंने सलमान खान की ‘दबंग’ फिल्म में ‘मुन्नी बदनाम’ सॉन्ग से सबका दिल भी जीत लिया था. हालांकि इसके बाद मलाइका अरोड़ा को काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थीं और उन्हें ‘आइटम गर्ल’ तक का टैग दे दिया गया था.

राखी सावंत ने कही थी ये बात

सलमान खान (Salman Khan) के परिवार से ताल्लुक रखने के कारण मलाइका अरोड़ा को काफी निशाने पर लिया गया था. एक्ट्रेस राखी सावंत ने तो यह तक कह दिया था, ‘सलमान खान से कनेक्शन होने के कारण मलाइका अरोड़ा को आइटम गर्ल नहीं कहा जाता है.’ हालांकि एक्ट्रेस का जवाब देने से खुद मलाइका अरोड़ा भी पीछे नहीं हटी थीं.

मलाइका का इंटरव्यू

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने साल 2008 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘अगर ऐसी बात है तो मुझे तो सलमान खान की हर फिल्म में होना चाहिए. जो भी गाने वो करते हैं, उसमें मेरा स्पेशल अपियरेंस होना चाहिए. उन्होंने मुझे नहीं बनाया है, मैं एक सेल्फ मेड महिला हूं.’ बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने सलमान खान की ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ में स्पेशल सॉन्ग किया था.

यह भी पढ़ें- GHKKPM: विराट का दोस्त बना आतंकवादी, अब दोस्ती निभाने के लिए सई का छोड़ना होगा साथ!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular