Thursday, March 31, 2022
Homeलाइफस्टाइलजब भी खाने का मन करे, इस रेसिपी से बनाएं फटाफट इंस्टेंट...

जब भी खाने का मन करे, इस रेसिपी से बनाएं फटाफट इंस्टेंट डोसा



अगर आपको अचानक डोसा खाने का मन करे तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. वैसे तो डोसा चावल से बनाया जाता है. डोसा बनाने के लिए आपको चावल और उड़द की दाल को भिगोकर फर्मेंट होने के लिए रखना पड़ता है. ऐसे में अगर आपका कभी तुरंत ही डोसा खाने का मन करे तो आप बनाकर नहीं खा सकते, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप दही और पोहा से आसानी से तुरंत डोसा बना सकते हैं. इस तरह डोसा बनाने के लिए आपको चावल के साथ पोहा और दही को मिलाकर बैटर बनाना है. आइये जानते हैं चावल और दही से डोसा बनाने की रेसिपी. 


डोसा बनाने के लिए सामग्री



  • चावल 1 कप

  • पोहा आधा कप

  • दही आधा कप

  • उड़द दाल 2 टेबलस्पून

  • मेथी दाना 1 टीस्पून 

  • चीनी 1/2 टीस्पून

  • जरूरत के हिसाब तेल

  • पानी और स्वादानुसार नमक 


पोहा बनाने की रेसिपी


1- डोसा बनाने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन में चावल, उड़द दाल और मेथी के दानों को पानी में डालकर अच्छी तरह से छो लें. 
2- इसके बाद आप किसी दूसरे कटोरे में पोहा को भी धो लें.
3- धुले हुए पोहा को चावल वाले बर्तन में डालकर 1 1/2 कप पानी डालकर 4-5 घंटे तक भिगो दें. 
4- इसके बाद ग्राइंडर जार में भिगी हुए चावल औप सारी चीजें डाल दें.
5- अब इसमें दही और थोड़ा-सा पानी मिलाकर बैटर बना लें.  अगर लगे कि बैटर गाढ़ा हो रहा है तो थोड़ा और पानी डाल दें.
6- अब इस बैटर में चीनी और नमक डालकर मिला लें. अब इसे करीब 10-12 घंटों के लिए छोड़ दें.
7- डोसा बनाने के लिए मीडियम फ्लेम पर तवा गर्म कर लें. पहले थोड़ा ऑयल लगाकर तवा को चिकना कर लें. 
8- अब डोसा बनाने के लिए बैटर को फैलाते हुए डोसा बनाएं.
9- जब डोसा हल्का गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसे निकालकर रख लें.
10- गर्मागरम डोसा को आप नारियल चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: छोले या राजमा, वजन घटाने के लिए क्या है फायदेमंद?





Source link
  • Tags
  • Abp news
  • Cooking Hacks
  • dosa batter recipe
  • Dosa recipe Hebbars Kitchen
  • dosa recipe in hindi
  • dosa recipe with rice flour
  • easy dosa recipe
  • food
  • Kitchen Hacks
  • Kitchen tips
  • Kitchen Tips and Tricks
  • Lifestyle
  • Masala dosa recipe
  • masala dosa recipe in hindi
  • Recipes
  • udupi dosa recipe
  • What can I do to make crispy dosa
  • What is dosa mix made of
  • Which is the best dosa mix
  • Which rice is best for dosa batter
  • उड़द की दाल और चावल का डोसा बनाने की विधि
  • एबीपी न्यूज़
  • किचन हैक्स
  • डोसा आलू रेसिपी
  • डोसा खाने से क्या होता है
  • डोसा चिपकता क्यों है
  • डोसा बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए
  • दही और पोहा से डोसा बनाने की रेसिपी
  • दही पोहा से बनाएं डोसा
  • दाल चावल डोसा रेसिपी इन हिंदी
  • दोसा कितने प्रकार का बनता है
  • निशा मधुलिका डोसा रेसिपी
  • मसाला डोसा रेसिपी
  • मैदा डोसा रेसिपी
  • साधा डोसा रेसिपी मराठी
  • सूजी डोसा रेसिपी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

IPL 2022 RCB vs KKR: आरसीबी ने केकेआर को 3 विकेट से दी मात, दर्ज की सीजन की पहली जीत

रेलवे में इन पदों पर निकली हैं बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करने आवेदन, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन