Tuesday, December 21, 2021
Homeलाइफस्टाइलजब पति तोड़े भरोसा तो क्या करें? ऐसे संभाले घर और रिश्ता

जब पति तोड़े भरोसा तो क्या करें? ऐसे संभाले घर और रिश्ता


Relationship Tips: रिश्ते में धोखा मिलने पर लोग बुरी तरह टूट जाते हैं. एक बार भरोसा खत्म हो जाने के बाद रिश्ते में हमेशा के लिए कड़वाहट आ जाती है. गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड के बीच अगर ऐसी दिक्कत आए तो रिश्ता तोड़कर आगे बढ़ा जा सकता है लेकिन पति-पत्नी के रिश्ते में ये उतना आसान नहीं होता है. पति की बेवफाई का असर सिर्फ पत्नी पर ही नहीं बल्कि बच्चों समेत पूरे परिवार पर पड़ता है. ऐसी स्थिति में पार्टनर के साथ रहना भी मुश्किल हो जाता है. आइए जानते हैं कि पार्टनर से धोखा मिलने के बाद आपको किस तरह खुद को संभालना चाहिए.

सही निर्णय है जरूरी- जब आपको एहसास हो कि आप के साथ धोखा हो रहा है तो आप चाह कर भी उस पर भरोसा नहीं करना चाहते हैं. सबसे पहले खुद को संभाले और शांत दिमाग से सच्चाई को स्वीकार करें. इससे आपको सही निर्णय लेने में आसानी हो जाती है. अगर आपके बच्चे हों तो फैसला लेना और कठिन हो जाता है. ज्यादातर महिलाएं ऐसे अविश्वास भरे माहौल में नहीं रहना चाहती हैं लेकिन बच्चों की वजह से उन्हें हालात से समझौता करना पड़ता है. अगर आप पति से अलग नहीं हो पा रही हैं और घुटन में जी रही हैं तो आपको कोई एक फैसला करना जरूरी हो जाता है. आप या तो अपने पति से वादा लीजिए कि भविष्य में वो कभी आपको धोखा नहीं देंगे या किसी भी हालत में उन से अलग होने का फैसला कर लें. इसकी आपकी जिंदगी पटरी पर आ सकती है.

बच्चों को भरोसा दिलाएं- अगर आप अपने पति की बेवफाई से तंग आ कर उनसे अलग होने का फैसला कर रही हैं तो ये निर्णय आपसी सहमति से ही लें. बच्चों को भरोसा दिलाएं कि आपके तलाक के फैसले का उनकी जिंदगी पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा और इसके बाद वो अपने पेरेंट्स का ज्यादा प्यार पा सकेंगे. उनकी जिंदगी पहले से बेहतर बनाने का आश्वासन दें. याद रखें कि आपका रिश्ता टूटने की तकलीफ आपके साथ-साथ बच्चों को भी होगी. अगर बच्चे आपके साथ ही रहते हैं तो तलाक के बाद आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी और आपको इसके लिए तैयार रहना चाहिए.

बच्चों की मुश्किलें सुलझाएं- आपके अलग होने के फैसले से आपके बच्चों के मन में बहुत सारे सवाल उठने लगते हैं. जैसे कि उन के मम्मी-पापा के अलग होने पर उनकी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा? घर छोड़कर कौन जाएगा? छुट्टियां कैसे बीतेंगी? पापा के हिस्से का काम कौन करेगा? वो कब अपने पेरेंट्स से एकसाथ मिल सकेंगे. इसलिए बच्चों के इन सवालों के जवाब देने के लिए पहले से ही तैयार रहें.

माफी पर भी दें ध्यान- अगर आप के पति को अपने किए पर पछतावा है और वो आप से लगातार माफी मांग रहे हैं, तो उन्हें एक बार और मौका दिया जा सकता है. ठंडे दिमाग से सोचें कि क्या आप उन्हें माफ कर सकती हैं? क्या आप भविष्य में उन पर फिर से भरोसा कर सकती हैं? क्या आप उनके धोखे को हमेशा के लिए भूल कर आगे बढ़ सकती हैं? इन सवालों के जवाब आप खुद ढूंढें और खुद के प्रति ईमानदार रहते हुए ही फैसला करें. सब कुछ भुला कर रिलेशनशिप में बने रहने का फैसला आपका ही होगा. हालांकि इससे आपका रिश्ता बच जाएगा और बच्चों के लिए भी आसानी रहेगी.

ज्यादा पैसे कमाती हैं पत्नी तो पतियों में बढ़ता है तनाव, माधुरी दीक्षित की है ज्यादा संपति सीखें इनके रिश्ते से

Wedding Gift Ideas: 2000 से भी कम रुपए में शानदार वेडिंग गिफ्ट, दुल्हा-दुल्हन हो जाएंगे खुश

 



Source link

  • Tags
  • affair
  • breakup
  • cheating
  • how repair your relationship
  • how to fix your relationship
  • how to save relationship after cheating
  • Infidelity
  • love
  • marriage after infidelity
  • relationship
  • Relationship Tips
  • तलाक
  • तलाक के बाद क्या करें
  • पति धोखा दे तो क्या करें
  • पति से दूरी कैसे बनाएं
  • प्यार में धोखा मिलने पर क्या करें
  • बेवफा पति के लक्षण
  • रिलेशनशिप बचाने के टिप्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular