Monday, January 31, 2022
Homeखेल...जब क्रिकेट से दूर जाना चाहते थे मिचेल स्टार्क, अपने मुश्किल दौर...

…जब क्रिकेट से दूर जाना चाहते थे मिचेल स्टार्क, अपने मुश्किल दौर को याद कर हुए ‘भावुक’


Image Source : GETTY
Mitchell Starc

Highlights

  • स्टार्क 2020-21 टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ लचर प्रदर्शन के बावजूद क्रिकेट में बने रहने में सफल रहे
  • स्टार्क जिस काबिलियत के तेज गेंदबाज हैं, उसके हिसाब से वह उम्मीदों के अनुरूप विकेट नहीं ले पा रहे थे

ऑस्ट्रेलिया के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेट पुरस्कार जीतने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा कि वह एक समय ऐसी स्थिति में थे कि इस खेल को छोड़ने की कगार पर पहुंच गये थे। स्टार्क जिस काबिलियत के तेज गेंदबाज हैं, उसके हिसाब से वह उम्मीदों के अनुरूप विकेट नहीं ले पा रहे थे। वह मैदान पर काफी रन भी लुटा रहे थे। वहीं मैदान के बाहर उनके पिता भी कैंसर से जूझ रहे थे। फिर भी स्टार्क 2020-21 टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ लचर प्रदर्शन के बावजूद क्रिकेट में बने रहने में सफल रहे। 

हालांकि इसके बाद कैंसर के कारण अपने पिता को गंवा दिया। स्टार्क ने एलेन बॉर्डर पुरस्कार हासिल करने के बाद ‘फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘निश्चित रूप से पिछला साल मैदान के अंदर और बाहर बहुत ही मुश्किल रहा। ’’ 

यह भी पढ़ें- AUS Open 2022: एश्ले बार्टी ने जीता साल का पहला ग्रैंड स्लैम, डेनियल कोलिन्स को हराकर रचा इतिहास

उस कठिन दौर के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं शायद उस तरह का क्रिकेट नहीं खेल रहा था जो मैं खेलना चाहता था और एक समय ऐसा भी था जब मैं शायद बिलकुल भी क्रिकेट नहीं खेलना चाहता था। ’’ 

स्टार्क एशेज सीरीज में इंग्लैंड पर 4-0 की जीत के दौरान वह टीम के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे। स्टार्क सभी पांचों एशेज टेस्ट खेले और उन्होंने 19 विकेट झटके। यह पुरस्कार जीतने वाले स्टार्क पांचवें गेंदबाज हैं जिससे वह पैट कमिंस, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली और ग्लेन मैकग्रा के साथ इस सूची में शामिल हो गये हैं। 





Source link

  • Tags
  • Ashleigh Gardner
  • Australian Awards
  • Cricket Hindi News
  • cricket news
  • david warner
  • latest updates
  • mitchell starc
  • Steve Smith
Previous articleओमिक्रोन से ठीक होने के बाद भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, हो सकती है कमजोरी
Next articleनोवाक जोकोविच को फ्रेंच ओपन से भी रह सकते हैं बाहर, ये है कारण
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular