Tuesday, February 15, 2022
Homeटेक्नोलॉजीजनवरी में 18.84 फीसदी गिरी वाहनों की बिक्री, जानिए क्यों धीमी पड़ी...

जनवरी में 18.84 फीसदी गिरी वाहनों की बिक्री, जानिए क्यों धीमी पड़ी ऑटो सेक्टर की रफ्तार


नई दिल्ली. ऑटो इंडस्ट्री बॉडी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटो मोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी सियाम (SIAM) सियाम ने शुक्रवार को कहा कि जनवरी 2022 में कुल ऑटोमोबाइल बिक्री में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में साल-दर-साल 18.84 फीसदी की गिरावट देखी गई है. सियाम के मुताबिक, इस साल जनवरी में पैसेंजर, कमर्शियल और दोपहिया और तिपहिया सहित 14,06,672 वाहन यूनिट्स बेची गईं, जबकि जनवरी 2021 में 17,33,276 यूनिट्स बेची गई थीं.

सियाम के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि ओमिक्रॉन से संबंधित चिंताओं और सेमीकंडक्टर की कमी के कारण जनवरी 2022 में बिक्री जनवरी 2021 की तुलना में घट गई. मेनन के मुताबिक, पैसेंजर वाहन सेगमेंट सप्लाई की चुनौतियों के कारण बाजार की मांग को पूरा करने में असमर्थ है.

ये भी पढ़ें- क्रिप्टोकरेंसी निवेशक ध्यान दें: वित्त मंत्री ने आज कहा है- टैक्स लगाने का मतलब वैध करना नहीं

सेमीकंडक्टर की कमी के कारण प्रोडक्शन प्रभावित
सियाम ने शुक्रवार को कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी के कारण प्रोडक्शन प्रभावित होने के चलते कारखानों से डीलरों को यात्री गाड़ियों की आपूर्ति जनवरी में 8 फीसदी घट गई.

जनवरी 2022 में कुल पैसेंजर वाहन की थोक बिक्री घटकर 2,54,287 यूनिट्स रह गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 2,76,554 यूनिट्स थी. जनवरी 2022 में पैसेंजर कार डिस्पैच 1,26,693 यूनिट्स थी, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 1,53,244 यूनिट्स थी. इसी तरह जनवरी 2021 में 11,816 यूनिट्स से वैन डिस्पैच घटकर जनवरी 2022 में 10,632 यूनिट्स रह गई.

यूटिलिटी वाहनों की बिक्री बढ़ी
हालांकि, यूटिलिटी वाहनों की बिक्री जनवरी 2021 में 1,11,494 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने बढ़कर 1,16,962 यूनिट्स हो गई.

यह भी पढ़ें- EPFO के दायरे में आई Air India कंपनी, 7,000 से अधिक कर्मचारियों को मिलेंगी कई सुविधाएं

एक साल पहले की अवधि में 14,29,928 यूनिट्स से कुल दोपहिया वाहनों की डिस्पैच 21 फीसदी घटकर 11,28,293 यूनिट्स रह गई. इसी तरह जनवरी 2021 में 26,794 यूनिट्स के मुकाबले तिपहिया थोक बिक्री पिछले महीने घटकर 24,091 यूनिट्स रह गई.

Tags: Auto, Auto News, Auto sales



Source link

  • Tags
  •  सियाम
  • Auto News In Hindi
  • auto sales
  • Automobile sales
  • SIAM
  • ऑटो
  • ऑटो सेल्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular