Places For Beautiful Snowfall: नए साल की शुरुआत हो चुकी है और देश के कई हिस्से कोहरे (Fog) की चादर में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कई हिस्सों में जमकर बर्फबारी जारी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के कई हिस्सों में फरवरी और मार्च तक भी स्नोफॉल या बर्फबारी (Snowfall) होती है. अक्सर ये देखा जाता है कि लोग हिल स्टेशन (Hill Station) की तरफ जाते हैं, लेकिन बर्फबारी न देखकर कई बार निराश होते हैं. शिमला, मसूरी, नैनीताल जैसे हिल स्टेशन्स पर बर्फबारी फरवरी या मार्च तक नहीं होती है और इसलिए जनवरी, फरवरी और मार्च का ट्रैवल प्लान बनाते समय आप उन डेस्टिनेशन्स को चुनें जो इस वक्त बर्फबारी के लिए फेमस हैं. अगर आप अगले दो महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि आपको बर्फीली चोटियां और खूबसूरत नजारे देखने को मिलें तो आइए आपको बताते हैं कि आप कौन से बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन्स को चुन सकते हैं.
सोनमर्ग
बर्फबारी का समय- नवंबर से अप्रैल के शुरू तक
घूमने की लिस्ट में पहला स्थान सोनमर्ग का है. कश्मीर का सोनमर्ग बर्फबारी के लिए सबसे ज्यादा मशहूर है और यही एक जगह है जहां आपको अप्रैल तक बर्फबारी देखने को मिल सकती है. सीजन की पहली और आखिरी बर्फ यहीं गिरती है और ग्लेशियर से लेकर जमे हुए तालाब तक आपको न जाने क्या-क्या देखने को मिलेगा. अगर आप गर्मियों के सीजन में जैसे मई में भी बर्फ देखना चाहते हैं तो थाजीवास ग्लेशियर (Thajiwas Glacier) सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. भारत में अगर कहीं विंटर वंडरलैंड है तो वह सोनमर्ग में ही है. गर्मियां यहां मई में शुरू होती हैं और बहुत कम समय के लिए रहती हैं. इसलिए आप यहां इसके हिसाब से प्लानिंग कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर के इस मार्केट में 50 रुपए में मिलता है सामान, संडे को घूमने का बना लें प्लान
गुलमर्ग
बर्फबारी का समय- दिसंबर से मार्च तक
सोनमर्ग में जहां आपको अप्रैल तक बर्फ मिल सकती है वहीं कश्मीर के गुलमर्ग में आपको मार्च तक बर्फ दिखने को मिलेगी. अगर आप स्नो स्पोर्ट्स और स्कीइंग के शौकीन हैं तो ये जगह आपके लिए जन्नत है. गुलमर्ग और श्रीनगर काफी पास हैं इसलिए हर साल यहां हजारों टूरिस्ट आते हैं. यहां गंडोला केबल राइड और ट्रेकिंग का भी मजा लिया जा सकता है. पिर पिंजाल रेंज और नागा परबत के लिए अगर ट्रेकिंग करनी है तो गुलमर्ग बेस कैंप भी हो सकता है. यहां आपको बेहतरीन नजारों के साथ एडवेंचर भी मिलेगा.
मनाली और रोहतांग पास
बर्फबारी का समय- नवंबर से मार्च तक
अगर आप दिल्ली के आसपास रहते हैं तो सबसे करीब डेस्टिनेशन मनाली ही साबित हो सकता है. हिमाचल का ये खूबसूरत डेस्टिनेशन बहुत ही आकर्षक है और यहां कई बार टूरिस्ट्स सिर्फ रोहतांग पास के लिए ही आते हैं. हालांकि रोहतांग पास बहुत भारी बर्फबारी के समय पर बंद हो जाता है और यहां काफी ट्रैफिक जाम लगता है. इसलिए यहां जाने के पहले देखना होगा कि ये रास्ता खुला भी है या नहीं. उसका प्लान आप तुरंत ही बनाएं तो अच्छा होगा. इसके अलावा मनाली में जनवरी से मार्च तक आपको भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है. ये जगह बहुत खास है और अगर आपको यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स करने हैं तो सोलांग वैली जरूर जाएं. सोलांग वैली में भी आपको मार्च तक बर्फबारी देखने को मिल जाएगी.
ऑली
बर्फबारी का समय- जनवरी से मार्च तक
अगर आप स्कीइंग के शौकीन हैं और किसी अच्छे स्की रिजॉर्ट में जाकर आराम फरमाना चाहते हैं और छुट्टियां आपको मार्च में ही मिलेंगी तो ऑली बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यहां मार्च में टूरिस्टों की काफी भीड़ मिलती है लेकिन यहां वो लोग होंगे जिन्हें एडवेंचर पसंद है. ये ऑफबीट हिल स्टेशन पिछले कुछ समय में काफी फेमस हो गया है और अब तो ऑली में टूरिस्ट्स के लिए ज्यादा बेहतर सुविधाएं भी दी जा रही हैं. यहां नंदा देवी और माना पर्वत के नजारे देखते हुए स्कीइंग की जा सकती है.
नॉर्थ सिक्किम
बर्फबारी का समय- दिसंबर से मार्च तक
वैसे तो सिक्किम का Yumthang हर वक्त बर्फ से ढका हुआ रहता है, लेकिन अगर आपको सही बर्फबारी देखनी है तो नॉर्थ सिक्किम जाएं. वैसे यहां पर बहुत बर्फ गिरती है और कई बार तो कई फुट बर्फ एक ही दिन में गिर जाती है इसलिए आपको यहां जाने से पहले मौसम की जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए. भारत में सबसे खतरनाक सर्दियां यहीं पड़ती हैं. हालांकि आप यहां बहुत सारे एडवेंचर ट्रेक का मजा ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट हैं भारत की ये 5 जगहें, दिल में बसेगा हर नजारा
द्रास
बर्फबारी का समय- अक्टूबर से अप्रैल तक
भारत का सबसे ठंडा शहर है द्रास. यहां पर मई तक आपको बर्फ मिल जाएगी और यही नहीं यहां का तापमान -45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. इसलिए आपको ये ध्यान रखना होगा कि ये बहुत ही ज्यादा एडवेंचर प्रेमियों के लिए ही है. आप यहां अप्रैल अंत या मई में भी जाएंगे तो भी आपको बर्फ मिल जाएगी. यही नहीं द्रास में अब एडवेंचर टूरिज्म के लिए काफी सारी सुविधाएं हो गई हैं इसलिए आपको यहां जाने से पहले अपनी तैयारी पूरी करके जानी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |