Friday, March 4, 2022
Homeलाइफस्टाइलजनता त्रस्त! आखिर कब खत्म होगा कोरोना? अगली सदी तक कायम रहने...

जनता त्रस्त! आखिर कब खत्म होगा कोरोना? अगली सदी तक कायम रहने की बात आई सामने


Coronavirus Cases in World: दुनिया में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहा है. दुनिया के लोग कोरोना वायरस से त्रस्त हो चुके हैं. इस बीच अमेरिका में मेयो क्लिनिक के एक महामारी विशेषज्ञ ने दावा किया है कि संक्रामक वायरस अगली सदी तक बना रहेगा. महामारी विशेषज्ञ ने यह दावा ऐसे समय पर किया है, जब कई देशों में कोविड के मामले चरम पर हैं और कुछ विशेषज्ञ महामारी के अंत की भविष्यवाणी कर रहे हैं.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, मेयो क्लिनिक के महामारी विज्ञानी और वैज्ञानिक जर्नल वैक्सीन के प्रधान संपादक ग्रेगरी पोलैंड के अनुसार, वायरस अगली सदी तक भी मनुष्यों को प्रभावित कर सकता है. एक तरफ जहां दुनिया भर के कई वैज्ञानिक कोविड महामारी के जल्द ही खत्म होने के कयास लगा रहे हैं. वहीं पोलैंड ने महामारी लंबे समय तक चलने को लेकर चेताया है, जो कि चिंताजनक है.

Kids Health: ड्राईफ्रूट्स खाने में बच्चे करते हैं नखरे, तो इस तरह खिलाएं

पोलैंड के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, हम अभी तक किसी ऐसे चरण में नहीं हैं, जहां हम इसकी स्थानिकता की भविष्यवाणी कर सकें. हम फिलहाल इसे खत्म होते नहीं देख रहे हैं. पोलैंड ने कहा कि वायरस ने जानवरों को संक्रमित करने की क्षमता दिखाई है, जिसका अर्थ है कि यह संभावित रूप से अनिश्चित काल तक फैल सकता है, क्योंकि यह प्रजातियों में फैलता है और उत्परिवर्तित (म्यूटेंट) होता रहता है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका यह भी मानना है कि वायरस इतने लंबे समय तक प्रसारित होगा कि लोगों को आगे भी पीढ़ी दर पीढ़ी कोविड शॉट्स प्राप्त होते रहेंगे. महामारी विशेषज्ञ ने कहा, तो मुझे एक भविष्यवाणी करने दें, जिसे आप में से किसी के लिए भी देख पाना मुश्किल होगा क्योंकि हम सभी तब तक मर चुके होंगे, लेकिन आपके परपोते तब भी कोरोनावायरस के खिलाफ प्रतिरक्षित (वायरस के खिलाफ वैक्सीन) हो रहे होंगे.

विशेषज्ञ ने कहा, मैं ऐसा कैसे कह सकता हूं? अगर आपको फ्लू का टीका मिला है तो आपको इन्फ्लूएंजा के एक स्ट्रेन के खिलाफ प्रतिरक्षित किया गया है, जो 1918 में दिखाई दिया था और एक महामारी का कारण बना था. पोलैंड अकेले विशेषज्ञ नहीं हैं, जिन्होंने भविष्य के लिए इस तरह की भविष्यवाणी की है. अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फौसी ने पिछले हफ्ते चेतावनी दी थी कि एक नया कोविड स्ट्रेन बन सकता है, जो महामारी की स्थिति को नाटकीय रूप से बदल देगा, जैसे कि ओमिक्रोन वेरिएंट ने डेल्टा के बाद किया था. 

Diet For Heart: दिल के मरीज खाएं ये फल- सब्जियां और अनाज, कम होगा हार्ट अटैक का खतरा

फौसी ने दावोस एजेंडा वर्चुअल इवेंट के दौरान कहा, मुझे उम्मीद है कि (कोविड का स्थानिक होना) मामला है. लेकिन यह तभी होगा जब हमें दूसरा वेरिएंट नहीं मिलेगा, जो पहले वाले वेरिएंट की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को दूर करता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम घेब्रेयसस ने भी इस सप्ताह चेतावनी दी थी कि यह मान लेना खतरनाक होगा कि ओमिक्रोन एक एंडगेम (कोरोना का पूरी तरह खत्म होना) कोविड वेरिएंट है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Previous article12 वीं पास के लिए यहां निकली है बंपर वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
Next articleIPL 2022 Mega Auction : आप भी चुन सकते हैं CSK की टीम, करना होगा ये काम
RELATED ARTICLES

रामकृष्ण परमहंस के संदेशों में कही गई गहरी बातें, जानें क्या शिक्षा देते हैं उनके दिए गए उपदेश?

सफलता की कुंजी: सुबह उठकर इन 4 कामों को करने से मिलती है प्रत्येक कार्य में सफलता

बचे हुए चावल को दीजिए ये शानदार ट्विस्ट, बच्चे हों या बूढे, सबको आएगा पसंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रॉड मार्श का निधन

Imlie Spoiler Alert: मौत के मुंह से लौटेगा आर्यन, ठीक होते ही आदित्य संग करेगा हाथापाई

महादेव शिव के माता-पिता कौन थे? | Shiva's Parents | Sadhguru Hindi

रामकृष्ण परमहंस के संदेशों में कही गई गहरी बातें, जानें क्या शिक्षा देते हैं उनके दिए गए उपदेश?