Jungle Safari: सर्दियां कहीं भी घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम है. न पसीना, न गर्मी और न ही धूप की कोई टेंशन और अगर ऐसे में घूमने का प्लान जंगल सफारी का हो तो क्या बात है क्योंकि ऐसे में आपको कई जंगली जानवर सर्दियों की धूप सेंकते दिख जाएंगे. जो लोग जंगल सफारी पसंद करते हैं वो इसी मौसम का वेट करते हैं ताकि वो जंगल के उन जीवों को देख पाएं जो आसानी से नहीं दिखते हैं. चलिए जानते हैं कि इस बार आप जंगल सफारी के लिए कहां का प्लान बना सकते हैं.
Jim Corbett National Park-
जंगल सफारी के लिए ये सबसे पसंदीदा और पुराने नेशनल पार्क में से एक है जो कि उत्तराखंड में है. 1318 किलोमीटर वर्ग में फैले इस पार्क में न सिर्फ तरह-तरह के पेड़-पौधे देखने को मिलेंगे बल्कि यहां कई तरह के जानवरों की प्रजातियां भी आपको देखने को मिल जाएंगी. यहां देसी और विदेशी दोनों तरह से जानवर आपको देखने के लिए मिलेंगे. सबसे खास बात ये है कि आपको यहां घूमने के लिए सफारी जीप और हाथी, इनमें से एक का सहारा लेना होता है और सर्दियों में आपको कई तरह के जानवर देखने को मिल जाएंगे यानि ये जगह घूमने के लिए सर्दियां आपके लिए एक बढ़िया मौसम है.
ये भी पढ़ें- Travel Tips: सिर्फ 3 दिन के अंदर घूम लेंगे Banaras का कोना-कोना, ऐसे प्लान करें Trip
Dudhwa National Park-
दुधना नेशनल पार्ट यूपी में स्थित है और ये करीब 490 किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है. अगर आप सर्दियों में यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये जंगली जानवरों को देखने की चाहत रखने वालों के लिए सबसे सटीक समय है क्योंकि इस वक्त जंगली जानवर सर्दियों की धूप सेंकने ज़रूर निकलते हैं. सफारी के दौरान आपको बंगाल टाइगर, गेंडा, सांभर हिरण जैसे कई जंगली जानवर देखने को मिल सकते हैं इसलिए दुधवा आपके जंगल सफारी के लिए एक शानगार ऑप्शन हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Travel Advice: Free में घूम सकते हैं आप! Explore कीजिए वो Places जहां रहना-खाना सब फ्री है
Ranthambore National Park
खूबसूरत से प्रदेश राजस्थान के सवाई माधोपुर ज़िले में स्थित रणथंबोर नेशनल पार्क आपके जंगल सफारी लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है जहां आपको न सिर्फ खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगे बल्कि आप यहां कई तरह के जंगली जानवर भी आसानी से देख सकते हैं. सबसे बड़ी बात ये एक टाइगर रिजर्व है और सर्दियों के मौसम में सफारी करने की सबसे सटीक जगह.