Wednesday, March 30, 2022
Homeलाइफस्टाइलछोले या राजमा, वजन घटाने के लिए क्या है फायदेमंद?

छोले या राजमा, वजन घटाने के लिए क्या है फायदेमंद?


छोले और राजमा ऐसी सब्जियां हैं जो सभी को खूब पसंद आती हैं. जब भी हरी सब्जी समझ न आए तो आप छोले या राजमा बना सकते हैं. चावल, रोटी या परांठा किसी के साथ भी ये सब्जियां खूब अच्छी लगती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी पसंदीदा डिश से आप वजन भी घटा सकते हैं. जी हां, आपको बता दें छोले और राजमा भी वजन घटाने में बेहद फायदेमंद साबित होते है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि वजन कम हो जाए तो बिना रोक-टोक के आप कितने भी छोले या राजमा खा सकते हैं. अब बिना किसी डाइट के आप इन दो चीजों से मोटापा कम कर सकते हैं. चूकि राजमा और छोले दोनों ही बड़ी आसानी से बन जाते और दोनों डिश बेहद ही स्वादिष्ट लगती हैं, ऐसे में ये जानना जरुरी है कि भला इन दोनों में से सबसे ज्यादा फायदेमंद क्या है और क्यों है? जानते हैं वजन घटाने के लिए आपको राजमा या छोले में से कौन सी चीज खानी चाहिए. 

छोले और राजमा किसमें होते हैं ज्यादा पोषक तत्त्व

अगर बात करें पोषक तत्त्वों की तो दोनों में बराबर और लगभग सभी पोषक तत्त्व जैसे प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट आदि मौजूद होते है. पोषक तत्त्व के हिसाब से देखा जाएं तो दोनों ही बराबर हैं.

1 कप छोले में कितने पोषक तत्त्व 

597 कैलोरी
19 ग्राम प्रोटीन
4 ग्राम फैट
60 ग्राम कार्बोहायड्रेट
172 mg कैल्शियम
10 mg आयरन
188 mg मैग्नीशियम
2.5 mg जिंक

1 कप राजमा में कितने पोषक तत्त्व 

564 कैलोरी
24 ग्राम प्रोटीन
1.3 ग्राम फैट
10 ग्राम कार्बोहायड्रेट
234 ग्राम कैल्शियम
13 mg आयरन
229 mg मैग्नीशियम
4 mg जिंक

छोले और राजमा के फायदे  

1- यह दिल को स्वस्थ रखते हैं और हार्ट की परेशानियों को दूर रखते है.

2- राजमा और छोले खाने से वजन घटाने में मदद मिलती है. 

3- राजमा और छोल खाने से त्वचा में निखार आता है.

4- छोले और राजमा खाने से कई तरह की बीमारियां दूर होती हैं.

वजन घटाने के लिए राजमा और छोले में से क्या है बेहतर

वैसे देखा जाएं तो राजमा और छोले दोनों में काफी मात्रा में पोषक तत्त्व पाए जाते हैं, लेकिन कई चीजों में काफी अंतर भी है. इसी अंतर से ये पता चलता है कि वजन घटाने के लिए कौन सी चीज का सेवन करना जरूरी है. वजन घटाने के लिए आपको राजमा का सेवन करना फायदेमंद होगा. इसकी वजह है कि राजमे में छोले से ज्यादा पोषक तत्त्व होते हैं. इसमें छोले से कम कैलोरी होती हैं. जो लोग नॉन वेज नहीं खाते हैं उन्हें भी प्रोटीन की कमी पूरा करने के लिए राजमा खाने चाहिए. राजमा में फाइबर ज्यादा होता है जो वजन घटाने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें: खरबूजे के बीज में होते हैं कई गुण, जानें इसके फायदे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  •  एबीपी न्यूज़  
  • Abp news
  • Are chickpeas better than kidney beans
  • Are chickpeas good for weight loss
  • Diet
  • Exercise
  • Fitness
  • Health
  • Kidney beans for weight loss
  • Lifestyle
  • Weight Loss
  • What are the nutrients found in chickpeas
  • Which has more calories chickpeas or kidney beans
  • क्या छोले खाने से वजन घटता है
  • छोले और राजमा खाने से क्या होता है
  • छोले में कोनसे पोषक तत्त्व पाएं जाते है
  • छोले या राजमा क्या है सबसे ज्यादा फायदेमंद
  • यह कोनसी परेशानियों को दूर रखते है
  • राजमा खाने से वजन कैसे घटता है
  • वजन घटाने के लिए क्या खाएं
RELATED ARTICLES

इन तीन राशियों पर रहती है, दो करामती ग्रहों की विशेष नजर, बुद्धि और मेहनत से बनाते हैं अपना पहच

Scorpio : मुश्किल नहीं नामुमकिन होता है इस राशि के लोगों को समझना, लक्ष्मी जी की रहती है विशेष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular