CG Police Constable Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए CG Police ने पुलिस अधीक्षक जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के कार्यालय के तहत फाइटर कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CG Police की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2021 है. इन भर्ती प्रक्रिया के द्वारा कुल 300 पदों पर भर्तियां की जाएगी. उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://dantewada.nic.in/en/notice_category पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं.
CG Police Constable Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 नवंबर 2021
रिक्ति विवरण
फाइटर कांस्टेबल-300 पद
योग्यता मानदंड और आयु सीमा
छत्तीसगढ़ पुलिस में बस्तर फाइटर कॉन्स्टेबल के पदो के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़/मध्य प्रदेश राज्य स्थित विद्यालय से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। हालांकि, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता 5वीं पास ही है. इसके अतिरिक्त, नक्सल पीड़ित परिवार और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविरों में निवासरत परिवार से सम्बन्धित सभी श्रेणी के उम्मीदवार सिर्फ 5वीं पास होने पर भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. राज्य से एससी, एसटी और बीसी वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गयी है. अधिक जानकारी, योग्यता सम्बन्धित अन्य विवरणों समेत चयन प्रक्रिया के लिए भर्ती अधिसूचना देखें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI