Saturday, November 27, 2021
Homeकरियरछत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने जारी किया नया भर्ती नोटिफिकेशन, जानें कब...

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने जारी किया नया भर्ती नोटिफिकेशन, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई


CGPSC Jobs 2021: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC), रायपुर ने मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस प्रक्रिया के माध्यम से मेडिकल स्पेशलिस्ट के कुल 641 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. कमीशन के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2021 है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं. जिसमें, सर्जरी स्पेशलिस्ट के 111 पद, मेडिकल स्पेशलिस्ट के 115 पद, पेडियाट्रिशियन के 123 पद, रेडियोलॉजिस्ट के 4 पद, साइकाइट्रिस्ट के 27 पद और क्लीनिकल पैथोलॉजिस्ट के 1 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 13 के तहत सैलरी दी जाएगी।

भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 10 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 10 दिसंबर 2021
आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीख- 11 से 15 दिसंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा 
कमीशन के नोटिफिकेशन के मुताबिक मेडिकल स्पेशलिस्ट के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी. शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 

आवेदन शुल्क 
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है. इसके अलावा आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है. 

ऐसे करें आवेदन 
मेडिकल स्पेशलिस्ट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट http://psc.cg.gov.in पर जाना होगा. यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें जरूरी दस्तावेज समेत एप्लीकेशन फॉर्म भरने की विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. 

ये भी पढ़ें

MPPEB PAT 2021: अब 5, 6 और 7 दिसंबर को नहीं होगी PAT 2021 की परीक्षा, जानिए क्या है नया शेड्यूल

WBPRB SI prelims 2021: सब-इंस्‍पेक्‍टर के 1088 पदों पर होगी भर्ती, परीक्षा 5 दिसंबर को, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  •  CGPSC Jobs 2021
  • CGPSC Medical Specialist Recruitment 202
  • CGPSC Recruitment 2021
  • Chhattisgarh Jobs 2021
  • Sarkari Naukri 2021
  • छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन
  • जॉब्स
  • मेडिकल स्पेशलिस्ट
  • रायपुर
  • वैकेंसी
  • सरकारी नौकरी
  • सरकारी नौकरी रायपुर
Previous articleWeight Control Tips: बढ़ते हुए वजन को करना चाहते हैं कंट्रोल तो ये टिप्स आपके आ सकते हैं काम | here are the tips which helps you to lose weight fast | Patrika News
Next articleअमिताभ का ऐसा रूप देखकर डर गई थीं करीना, फिर बिग बी ने बदल दी सोच
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular