आप चाहें कितने भी खूबसूरत हों, लेकिन अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे ज्यादा हैं तो आपकी सुंदरता इससे फीकी हो जाती है. आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के लिप्स के पास काले धब्बे हो जाते हैं, जो उनकी सुंदरता को ख़त्म कर देते है. इतना ही नहीं कुछ लोग झांईं की समस्या से भी परेशान रहते हैं. चेहरे पर होने वाले इन काले धब्बों को पिगमेंटेशन कहा जाता है. आजकल पिगमेंटेशन आम बात हो गया है, क्योंकि यह ज़्यादा समय तक धूप में रहने से भी होता है. आजकल लोग काम के चक्कर में ज़्यादा समय बहार ही रहते हैं, जिससे स्किन पर पैच जैसे पड़ जाते हैं. हालांकि पिगमेंटेशन की कई और भी वजह हैं जैसे बहुत ठंडे वातावरण में रहना, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना या कई बार तो मेडिकेशन के चलते भी इंसान को पिगमेंटेशन होने की संभावना बढ़ जाती है. जो लोग इस समस्या से परेशान रहते हैं वो इसे दूर करने के उपाय भी ढूंढ़ते रहते है. जानिए पिगमेंटेशन को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय.
लाल प्याज के रस का इस्तेमाल करें
जो भी पिगमेंटेशन वाली क्रीम बनाई जाती हैं उसमें लाल प्याज के रस का भी इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि लाल प्याज में कई ऐसे तत्त्व शामिल होते हैं जो पिगमेंटेशन को दूर करते हैं. जिस किसीको भी हायपरपिगमेंटशन की तकलीफ होती है उसे चेहरे पर लाल प्याज को सुखकर उसका पाउडर बनाकर चेहरे के आस पास लगाना चाहिए. इस लगाने के बाद मुंह धो लें, इससे पिगमेंटेशन की परेशानी दूर रहती है.
चेहरे पर दूध का इस्तेमाल करें
चेहरे पर बहुत ज्यादा पिगमेंटेशन हो जाने पर सबसे सरल और आसान उपाय होता है दूध. रुई को दूध में डूबाकर धब्बों पर लगा लें इससे पिगमेंटेशन की परेशानी दूर रहेगी. इसको आप दिन में 2-3 बार कर सकते हैं.
हल्दी और बेसन का इस्तेमाल करें
स्किन पिगमेंटेशन को कम करने में बसन, हल्दी और दूध भी काफी असरदार रहता है. इनमें कई ऐसे तत्त्व होता है जो पिगमेंटेशन को जल्दी से कम करते हैं इसलिए 1 चम्मच बेसन लें, उसमें 1 चुटकी हल्दी डालें और 3-4 बूंदें दूध डालें. सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें और अपने चेहरे पर लगा लें. जैसे ही चेहरा सूख जाए तुरंत ठंडे पानी से धो लें और पाएं एकदम साफ़ चेहरा कुछ दिनों में ही.
चेहरे पर एलोवेरा लगाएं
वैसे तो चेहरे पर एलोवेरा लगाना ही चाहिए क्योकि एलोवेरा चेहरे के लिए काफी अच्छा माना जाता है लेकिन वो लोग जो पिगमेंटेशन से परेशान है उन्हें तो ख़ास तौर पर लगाना चाहिए क्योंकि इससे चेहरे से काले धब्बें भी निकल जाते हैं. डल स्किन को भी एलोवेरा अच्छा बना देता है.
पपीता और गुलाबजल का इस्तेमाल करें
पिगमेंटशन के साथ ही यदि आप ब्लेमिशेस को भी दूर करना चाहते है तो पपीते का गूदा लें, उसमें थोड़ा गुलाब जल डालें, दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और पेस्ट बनाकर पुरे मुंह पर लगा लें. 10 मिनट तक चेहरे पर रखें और धो लें.
ये भी पढ़ें:
फेसवॉश और स्क्रब में क्या है अंतर? जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )