Monday, April 4, 2022
Homeसेहतचेहरे पर निखार लाने के लिए लगाएं टमाटर और खीरे का रस

चेहरे पर निखार लाने के लिए लगाएं टमाटर और खीरे का रस


गर्मियों में चेहरा धूप की वजह से डल नजर आता है. ऐसे में चेहरे के निखार के लिए घर पर ही टमाटर और खीरे का रस लगा सकते हैं, जिससे चेहरे की डेड स्किन निकल जाए और चेहरे की चमक वापस आ जाए, क्योंकि टमाटर और खीरे में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी, कैफिक एसिड, विटामिन के, सिलिका और विटामिन ए पाए जाते हैं. इन दोनों के मिश्रण का इस्तेमाल करने से त्वचा खूबसूरत और ग्लोइंग नजर आती है.

पोर्स ठीक करे-जब आपकी स्किन में बड़े और खुले पोर्स होते हैं, तो यह गंदगी, धूल और प्रदूषण जैसी चीजों को आपकी स्किन में जमा करने का काम करते हैं. खुले पोर्स होने से आपकी स्किन में कील-मुहांसे आसानी से हो सकते हैं. टमाटर और खीरे का रस आपके रोमछिद्रों को कम करने में मदद करता है और स्किन को प्राकृतिक रूप से साफ करने में मदद करता है.

इसको लगाने के लिए आप खीरे का रस, टमाटर का रस, नींबू और मिंट रस लेकर उसका एक बढ़िया मिक्सचर तैयार कर सकते हैं. इसे आप अपने चेहरे के पोर्स वाले हिस्से में अच्छे से लगा सकते हैं और इसे लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर चेहरे को साफ करते समय पोर्स वाले हिस्से पर अच्छे से मसाज करें.

ऑयली स्किन ठीक करे-

अगर आपको ऑयली स्किन होने की वजह से मुंहासे होते हैं, तो तैलीय त्वचा से आपकी स्किन बेजान और साफ नजर नहीं आती है. साथ ही यह आपके सम्रग स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है ऑयली स्किन में आपका मेकअप भी सही ढंग से नहीं ठहरता है. खीरा और टमाटर में हाइड्रेटिंग गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के तेल को कम करने में मदद करता है.

इसको लगाने के लिए आप खीरा का रस, टमाटर का रस और अदरक के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन तीनों को अच्छी तरह मिलाकर एक गाढ़ा पैक तैयार कर लें. उसके बाद इस मिश्रण को हल्के हाथों से अपने चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर इसे सूखने के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से त्वचा को साफ करें. इसे आप हफ्ते में एक बार ट्राई कर सकते हैं.

डेड स्किन ठीक करे-

टमाटर और खीरे में भरपूर मात्रा में एंजाइम्स पाए जाते हैं, जो डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने में मदद करते हैं. अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो उस मामले में भी खीरा और टमाटर  के रस से कोई परेशानी नहीं होती है. इसको लगाने के लिए आप खीरा और टमाटर के रस को एक छोटे बाउल में निकाल लें, उसके बाद दोनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसके मिश्रण को चेहरे पर अच्छे से लगाकर इसे सूखने के लिए छोड़ दें. इसे आप 15-20 मिनट तक सूखने दें और उसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोकर साफ करें.

मुहांसों से राहत-

मुंहासे कई बार स्किन में दाग-धब्बे छोड़ जाते हैं, जिससे आपकी स्किन बेहद खराब हो सकती है. यह आमतौर पर गंदगी या बैक्टीरिया के कारण होता है, जो त्वचा में रहकर तेल छिद्रों में जाकर मुहांसे बनाते हैं. इससे आपके चेहरे की त्वचा पर कई तरह के दाग-धब्बे हो जाते हैं. इसके अलावा पिंपल्स को फोड़ने से समस्या और बढ़ सकती है, तो इससे आपकी त्वचा में और भी अधिक समस्याएं हो सकती हैं. टमाटर और खीरा में विटामिन ए, सी और के होते हैं और इसमें एसिडिक गुण भी पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन के पीएच स्तर को बनाए रखने में मदद करते हैं और इससे स्किन डिप क्लीन भी होती है.

इसको लगाने के लिए आप खीरे का रस, टमाटर का रस, शहद और दूध एक बाउल में लेकर अच्छे से मिला लें. फिर इस मिश्रण को थोड़ी देर अच्छे से मिलाएं और एक गाढ़ा पैक बनाने के बाद इसे स्किन और गर्दन वाले हिस्से पर हल्के हाथों से लगाएं और थोड़ी देर इससे अच्छे से सूखने दें और फिर चेहरे को धो लें इससे स्किन में निखार आता है.

ये भी पढ़ें-गर्मियों में चेहरे को ठंडक देंगे ये फेस पैक, इस तरह लगाएं

एंजाइटी कम करने में मदद करेंगे ये योगासन, जानें योगा करने का सही तरीका

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • #खीरे के रस से त्वचा को करें गोरा
  • cucumber
  • cucumber and tomato face mask
  • cucumber and tomato face mask for acne scars
  • cucumber and tomato face pack
  • cucumber and tomato face packs
  • cucumber and tomato for acne scars
  • cucumber and tomato juice recipe
  • cucumber and tomato paste for face
  • cucumber face mask
  • cucumber face pack
  • cucumber face toner
  • cucumber juice for face
  • cucumber juice for face overnight
  • cucumber slice for face and skin
  • cucumber with tomato juice
  • Health news
  • health tips
  • tomato cucumber face pack
  • इस तरह से टमाटर लगाओ और पाया सिर्फ 1 दिन में बेदाग खूबसूरत चेहरा
  • कैसे करे खीरे से फैशियल
  • खीरे का फेस पैक
  • खीरे के रस
  • खीरे से चेहरे के दाग धब्बे हटाये
  • गर्मियों में खीरे से चेहरे की रौनक बढ़ाये
  • चेहरे की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए खीरे के फायदे
  • चेहरे की झाइयों का उपचार
  • चेहरे पर खीरा लगाने के 5 फायदे
  • डार्क सर्कल्स हटाएं वो भी टमाटर की मदद से
  • दूध चेहरे पर कैसे लगाएं
Previous articleमेडिकल विभाग में करना चाहते हैं नौकरी तो यहां करें आवेदन, बस होनी चाहिए ये योग्यता
Next articleबरमुंडा ट्रायंगल का सबसे बड़ा रहस्य। barmunda triangle mystery in Hindi
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular