चेहरे पर अगर मेकअप कर लिया जाए तो चेहरे की खूबसूरती में निखार आ जाता है. महिलाएं मेकअप करके ही बाहर निकलती हैं. ऐसे में अगर चेहरे पर एक्ने पोर्स या मुहांसे हैं तो मेकअप करते समय अधिक सावधानी रखना चाहिए जिससे चेहरा और खराब न हो. आपको अपने चेहरे के टाइप के हिसाब से ही मेकअप प्रोडक्ट खरीदना चाहिए, साथ ही एक्ने के हिसाब से चेहरे पर मेकअप करना चाहिए. जब भी मेकअप करें इन बातों का रखें ख्याल.
फेसवॉश-अगर आपकी स्किन में अधिक एक्ने होते हैं, तो मेकअप शुरू करने से पहले आप अपनी स्किन को अच्छे से साफ कर लें लेकिन एक्ने स्किन में आपको अपने फेस को क्लींजिंग मिल्क से साफ नहीं करना चाहिए. फेसवॉश से चेहरा साफ करने के बाद मेकअप अप्लाई करना शुरू कर सकती हैं.
स्पंज-ब्रस और स्पंज का उपयोग करने से बैक्टीरिया फैलाने की संभावना अधिक रहती है और इससे मुहांसे अधिक होने की संभावना बनी रहती है. इसलिए इन मेकअप टूल्स की जगह मेकअप लगाने के लिए अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें. इससे आप आसानी से मेकअप को चेहरे पर लगा सकती हैं लेकिन आपको अपने हाथों को अच्छे से साफ करने की जरूरत होती है.
प्राइमर-आप अगर सुबह मेकअप करते हैं तो दिन के मध्य तक आपका मेकअप आपकी त्वचा से निकलने लगता है. इससे बचने के लिए आप हमेशा फाउंडेशन लगाने से पहले अपने टी-जोन पर प्राइमर का इस्तेमाल करें. यह आपको एक चिकनी बनावट, अधिकतम कवरेज देगा और उत्पादों को बेहतर और लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है जिससे आपका मेकअप जल्दी खराब नहीं होता है.
कलर करेक्टर-मुहांसों के कारण चेहरे पर बहुत सारे लाल और काले धब्बे हो जाते हैं. ऐसे में धब्बों के ऊपर कंसीलर लगाने से वास्तव में उन्हें छुपाने में मदद नहीं मिलती है. कंसीलर की जगह आप ग्रीन कलर-करेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं लाल धब्बों के ऊपर इसका उपयोग करने से इन्हें छुपाने में मदद मिलती है कलर करेक्टर का इस्तेमाल करने के बाद आप उसके ऊपर कंसीलर लगाएं. इसके अलावा आपको कलर करेक्टर अच्छी कंपनी का इस्तेमाल करने की जरूरत है ताकि मुहांसे की वजह से स्किन को नुकसान न हो.
कैसे हटाएं मेकअप-मेकअप हटाए बिना आपको सोना नहीं चाहिए. अन्यथा यह आपके रोम छिद्रों को बंद कर सकता है और आपके मुंहासों को और अधिक बढ़ा सकता है. कोमल और बेदाग त्वचा के लिए मेकअप हटाने के बाद टोनर और मॉइस्चराइज का इस्तेमाल जरूर करें.
प्रोडक्ट-जब भी आप कोई मेकअप प्रोडक्ट खरीदें, तो ये जरूर देखें कि उनमें सैलिसिलिक एसिड और टी ट्री ऑयल हो ताकि आपके मुंहासों को कंट्रोल किया जा सके इसके अलावा, भारी तेल और क्रीम आधारित उत्पादों के बजाय हल्के मैट, पानी आधारित और जेल आधारित उत्पादों का चयन करें, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखे.
ये भी पढ़ें-सुबह खाली पेट करें सेब का सेवन, सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे
गेहूं और मक्के के आटे में क्या होता है अंतर? जानें कौन सा है ज्यादा फायदेमंद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )