जोहानिसबर्ग. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पुरानी कहावत में काफी ज्यादा विश्वास करते हैं कि ‘फॉर्म अस्थायी है लेकिन क्लास स्थायी’ है. पुजारा ने बुधवार को कहा कि यह उनके और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए पूरी तरह से सटीक बैठती है क्योंकि दोनों के अर्धशतकों ने भारत को दूसरे टेस्ट में जीत की दौड़ में बनाए रखा. पुजारा और रहाणे के अर्धशतकों और दोनों के बीच 111 रन की साझेदारी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य दिया.
यह पूछने पर कि क्या उन्हें और रहाणे को दबाव महसूस हो रहा था क्योंकि महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा था कि दूसरी पारी उनके लिए अंतिम मौका हो सकती है, चेतेश्वर पुजारा ने इस पर दिन का खेल खत्म होने पर सकारात्मक जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘हमें खुद पर पूरा भरोसा है और टीम प्रबंधन का भी हमें पूरा सहयोग है. हम हमेशा सनी (सुनील गावस्कर) भाई से सीखते रहते हैं और जब भी मैंने उनसे बात की है, वह हमेशा सपोर्ट करते रहे हैं.’
इसे भी देखें, जसप्रीत बुमराह और यानसेन के बीच मैदान पर जुबानी जंग, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव; Video वायरल
पुजारा ने आगे कहा, ‘हां, ऐसा भी समय होता है जब आप खराब फॉर्म से गुजर रहे होते हो. ऐसे में सवाल उठेंगे लेकिन हम आत्मविश्वास से भरे हैं. मैं और अजिंक्य, हम जानते हैं कि हम अपने खेल के प्रति कड़ी मेहनत कर रहे हैं और एक कहावत है ‘फॉर्म अस्थायी है लेकिन क्लास स्थायी है’ और यह यहां सटीक बैठती है.’
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट खोकर 118 रन बना लिए. अब उसे जीत के लिए 122 रन की जरूरत है जबकि 2 दिन का खेल अभी बाकी है. वहीं, भारत को सीरीज में अजेय बढ़त बनानी है तो उसे 8 विकेट चटकाने होंगे. तीसरे दिन स्टंप्स के समय डीन एल्गर 46 और डेर डुसेन 11 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara, Cricket news, India vs South Africa, Sunil gavaskar