Wednesday, March 16, 2022
Homeराजनीतिचुनावों में हार के लिए गांधी परिवार नहीं नेता और सांसद जिम्मेदार-...

चुनावों में हार के लिए गांधी परिवार नहीं नेता और सांसद जिम्मेदार- कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे | Everyone responsible, not Gandhi family for Congress defeat- kharge | Patrika News


पाँच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस को मिली हार की चर्चा अभी भी है। पार्टी ने कार्यसमिति की बैठक कर हार की समीक्षा की। अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता Mallikarjun Kharge ने कहा है कि हार के लिए गांधी परिवार जिम्मेदार नहीं है।

Updated: March 14, 2022 06:00:58 pm

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने पाँच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के लिए गांधी परिवार को जिम्मेदार ठहराए जाने का विरोध किया। इसके साथ ही जिन राज्यों में हार हुई उन राज्यों के नेताओं को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये भी कहा कि कांग्रेस सोनिया गांधी के नेतृत्व आगे बढ़ेगी और अगले चुनावों में और बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Everyone responsible, not Gandhi family for Congress defeat- Malikarjun khadge

‘चुनावों में हार के लिए गांधी परिवार नहीं, नेता और सांसद जिम्मेदार’
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम सभी ने सोनिया गांधी से अनुरोध किया कि वो अकेली जिम्मेदार नहीं हैं। सभी राज्यों के नेता, सांसद और विधायक पाँच राज्यों में हार के लिए जिम्मेदार हैं न कि गांधी परिवार।”

पार्टी को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा
उन्होंने आगे कहा, “वो काफी मेहनत कर रही हैं और वो हमारी नेता हैं। हमें उनपर भरोसा है। उनके इस्तीफे को लेकर कोई सवाल भी नहीं है। अब कैसे पार्टी को आने वाले चुनावों में मजबूत बनाया जाए, कैसे नेता, कांग्रेस और संसद मिलकर पार्टी को बेहतर बनाए इसपर चर्चा हुई है।”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को लेकर जानकारी दी कि “इस दौरान चर्चा ये भी हुई कि आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए और कैसे पार्टी के सभी नेताओं को काम करना चाहिए।”

सोनिया गांधी के नेतृत्व में तय होगी आगे की रणनीति
उन्होंने जोर देकर कहा, “हम सोनिया गांधी के नेतृत्व में आगे की लड़ाई लड़ना चाहते हैं और भाजपा को अवश्य हराएंगे। आने वाले चुनावों में हम पहले से कहीं बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”

बता दें कि पाँच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। हार पर समीक्षा के लिए गांधी परिवार समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने इसमें हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ें

सोनिया गांधी ने माना कैप्टन को हटाने में देरी की, सिद्धू के सर फूटा हार का ठीकरा

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

Previous articleक्रिप्टो बिजनेस के लिए सिक्योरिटी फीचर्स बढ़ा रही Stripe
Next article57km रेंज वाला Segway E110A इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 48km/h है टॉप स्पीड
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular