Saturday, February 26, 2022
Homeगैजेटचीन में Cryptocurrency के जरिए फंड जुटाना गैरकानूनी घोषित, होगी जेल की...

चीन में Cryptocurrency के जरिए फंड जुटाना गैरकानूनी घोषित, होगी जेल की सजा


‘वर्चुअल करेंसी’ का इस्‍तेमाल करके फंड जुटाने पर चीन ने एक नया प्रतिबंध लगा दिया है। इस गतिविधि को अवैध बताते हुए चीन ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का इस्‍तेमाल करके फंड इकट्ठा करने वाले व्‍यक्‍ति को जेल की सजा भुगतनी होगी। जुटाए गए फंड के अनुसार सजा तय की जाएगी। चीन का यह कदम क्रिप्टो से जुड़ीं गतिविधियों पर उसकी सख्‍त कार्रवाई का हिस्‍सा है। चीन के सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट ने गुरुवार को यह ऐलान किया। चीनी अथॉरिटीज के ऑफ‍िशियल बयान में कहा गया है कि अवैध सार्वजनिक जमा रकम CNY 500,000 (लगभग 60 लाख रुपये) से अधिक होने पर कानून के अनुसार आपराधिक जिम्मेदारी की जांच की जाएगी।

क्रिप्‍टोकरेंसी के जरिए पैसे जुटाने वालों के लिए सजा की घोषणा करते समय उनके पिछले रिकॉर्ड को भी देखा जाएगा। अगर आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड पाया जाता है, तो उसी हिसाब से सजा भी तय की जाएगी।   

हाल के दिनों में यूक्रेन और कनाडा जैसे देशों से भी क्रिप्‍टोकरेंसी के जरिए फंड जुटाने के मामले सामने आए हैं। CryptoPotato की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन इन गाइडलाइंस के जरिए फाइनेंशियल क्राइम्‍स को खत्म करने और क्रिप्‍टोकरेंसी के जरिए फंड जुटाने में लिप्‍त लोगों को सजा देना चाहता है। 

वैसे, क्रिप्टो सेक्टर के प्रति चीन का यह रवैया कोई नई बात नहीं है। पिछले साल सितंबर में चीन ने क्रिप्टो माइनिंग और ट्रेडिंग पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था। जिस वक्‍त यह फैसला लिया गया, उस वक्‍त चीन में क्रिप्‍टो माइनर्स की संख्‍या दुनिया में सबसे ज्‍यादा थी। चीन ने अबतक यह नहीं बताया है कि उसने क्रिप्‍टो को लेकर इतने सख्‍त कदम किन वजहों से उठाए। 

हालांकि ऑटो मेकर टेस्‍ला के चीफ एलन मस्‍क ने कहा था कि चीन में बिजली की कमी एक कारण हो सकती है, जिस वजह से क्रिप्‍टो माइनिंग पर बैन लगाया गया। गौरतलब है क्रिप्‍टो माइनिंग में बेतहाशा बिजली खर्च होती है। 

गौरतलब है कि क्रिप्‍टोकरेंसी को लेकर दुनिया के ज्‍यादातर देशों का रुख अभी स्‍पष्‍ट नहीं है। मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चोरी और टेरर फंडिंग जैसी अवैध गतिविधियां इसकी वजह से आसान हुई हैं, जिस वजह से दुनियाभर के सरकारें क्रिप्‍टो को लेकर सकारात्‍मक रवैया नहीं दिखा पा रहीं। 
 



Source link

  • Tags
  • bitcoin fund raising
  • China
  • crypto donation
  • crypto fund raising illegal in china
  • cryptocurrency
  • fund raising
  • fund raising via crypto
  • क्रिप्‍टो डोनेशन
  • चीन
  • चीन क्रिप्‍टोकरेंसी फंड बैन
  • चीन में क्रिप्‍टोकरेंसी
  • फंड जुटाना
  • फंड रेज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

facts on be emotional.. #psychology #hindi#facts #mystery #science #research #emotional #love #sad

Ranji Trophy: 10 करोड़ी प्रसिद्ध कृष्णा का धमाल, जम्मू-कश्मीर को मात्र 93 रन पर समेटा