MyDriver की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में लोगों ने शिकायत की है कि देश में कई टेस्ला सुपरचार्जर (Tesla Supercharger) नष्ट कर दिए गए हैं। तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि सुपरचार्जर की मोटरी केबल को काट दिया गया है। जाहिर है, कुछ लोग इस केबल को पैसे के लिए बेच रहे होंगे। ऐसा किसी एक पावर स्टेशन के साथ नहीं हुआ है, बल्कि कई लोगों ने विभिन्न स्टेशन पर ऐसे हालात की शिकायत की है।
जैसा कि हमने बताया टेस्ला सुपरचार्जर कंपनी का फास्ट चार्जिंग पावर स्टेशन है। इसमें चार्जिंग पॉइन्ट से एक मोटी केबल जुड़ी होती है, जिसके जरिए इलेक्ट्रिक कार को चार्ज किया जाता है। जाहिर है कि इस केबल में काफी कॉपर होता है। यह एकमात्र कारण हो सकता है कि चोर इस केबल को काट कर बेच रहे हो।
रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में तांबे की मौजूदा कीमत करीब 70 युआन (लगभग 825 रुपये) प्रति किलोग्राम है। इस तरह चोर प्रति स्टेशन से चुराए केबल से लगभग 100 युआन (लगभग 1,180 रुपये) बना रहे हैं। यदि आप यह सोच रहे हैं कि Tesla के लिए यह कितना बड़ा नुकसान है, तो बता दें रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला को एक चार्जिंग केबल हज़ारों युआन की पड़ती है। दूसरे शब्दों में, ईवी कंपनी को इन घटनाओं से 100,000 युआन (लगभग 11.8 लाख रुपये) से अधिक के नुकसान का सामना कर रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।