Wednesday, April 13, 2022
Homeसेहतचिल्ड बीयर पीना फायदेमंद या पहुंचाता है सेहत को नुकसान, जानिए

चिल्ड बीयर पीना फायदेमंद या पहुंचाता है सेहत को नुकसान, जानिए


हर दिन यदि 1 बीयर का सेवन किया जाए तो यह हेल्थ के लिए कई तरीकों से फायदेमंद साबित हो सकती है. साल 2021 में हुई एक रिसर्च में यह बात सामने आई थी कि 1.5 बीयर हर दिन पीने से हार्ट अटैक के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है. वैसे, बीयर युवाओं के पसंदीदा ड्रिंक्स में से एक है. खासतौर पर गर्मी के मौसम में चिल्ड बीयर युवाओं की पार्टी की शान होती है. आप लिमिट में रहकर हर दिन बीयर का सेवन करें तो कुछ इस तरह के हेल्थ बेनिफिट्स पा सकते हैं…

1. हेल्दी हार्ट 

हार्ट को हेल्दी रखने में बीयर काफी अच्छा रोल प्ले करती है. साल 2021 में हुई एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि हार्ट अटैक से गुजर चुके लोग भी यदि 1 से 1.5 बीयर का सेवन करें तो इनका हार्ट भी काफी हेल्दी रहता है.

2. वाइन का बेहतर विकल्प

अमेरिकन जर्नल ऑफ मेडिकल साइंसेज की एक स्टडी के अनुसार, वाइन की तुलना में बीयर में अधिक मात्रा में प्रोटीन और विटामिन बी होता है. साथ ही यह ऐंटीऑक्सीडेंट्स का भी अच्छा सोर्स होती है. यानी कई बीमारियों से बचाव में बीयर अच्छा रोल प्ले करती है.

3. डायबिटीज का खतरा कम करे

यह बात आपको हैरान कर सकती है लेकिन कुछ अलग-अलग रिसर्च में यह बात सामने आई है कि बीयर का सेवन टाइप टु डायबिटीज को डिवेलप होने से रोकता है. लेकिन बात फिर वहीं आ जाती है कि आप इसका सेवन सीमित मात्रा में करते हों. यानी हर दिन सिर्फ 1 या 1.5 बीयर.

4. हड्डियों को मजबूत करे 

बोन हेल्थ के लिए भी बीयर काफी अच्छे टॉनिक की तरह काम करती है. क्योंकि हड्डियों को मजबूत रखने के लिए सिलिकॉन की जरूरत होती है और बीयर में यह अच्छी मात्रा में होता है. 

5. स्वस्थ दांत

चिल्ड बीयर आपके दांतों में कैविटी होने और सड़न पैदा करने वाले बैक्टीरिया को पनपने से रोकती है. हालांकि इसका इंपेक्ट बहुत ज्यादा नहीं होता लेकिन रेग्युलर बीयर लवर्स को यह फायदा जरूर मिलता है. यानी कुल मिलाकर अगर आप लिमिट का ध्यान रखते हुए हर दिन सिर्फ 1 गिलास बीयर लेंगे तो ये एक हेल्थ टॉनिक की तरह काम करती है.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: पीरियड क्रैंप्स से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, दर्द और चुभन से मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें:टॉयलेट सीट पर टिशू पेपर लगाकर बैठना पड़ सकता है भारी, बढ़ जाता है इंफेक्शन का खतरा!

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • beer
  • beer for bones
  • beer for heart
  • beer for teeth
  • benefits of chilled beer
  • Bones
  • chilled beer
  • daily intake of beer
  • effect of chilled beer
  • Health
  • health benefits of chilled beer
  • heart
  • how much beer is good for health
  • how much beer should take in a day
  • how to take a beer
  • roj kitni beer pee sakte hain
  • summer
  • एक दिन में कितनी बीयर पिएं
  • डेली कितनी बीयर पी सकते हैं
  • बीयर
  • बीयर का सेहत पर असर
  • बीयर का हड्डियों पर असर
  • बीयर का हार्ट पर असर
  • बीयर पीने के फायदे
Previous articleसिर्फ हंसना नहीं रोना भी है बेहद जरूरी, जानिए रोने के 4 जबरदस्त फायदे
Next articleVariant 2.0 | Chapter 2.2 | EASY PATH | Mystery in the Micro Realms | Marvel Contest of Champions
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular