Tuesday, October 19, 2021
Homeटेक्नोलॉजीचिप संकट ने बढ़ाई ऑटो सेक्टर की मुश्किलें, फेस्टिव सीजन में डीलरों...

चिप संकट ने बढ़ाई ऑटो सेक्टर की मुश्किलें, फेस्टिव सीजन में डीलरों को भारी नुकसान का अंदेशा


नई दिल्ली. सेमीकंडक्टर (Semiconductor) के संकट के बीच ऑटोमेकर्स डीलरों को पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं. इसके चलते इस फेस्टिव सीजन में डीलरों को भारी नुकसान होने का अंदेशा है. वाहन डीलरों के संघों के महासंघ यानी फाडा (FADA) के अध्यक्ष विन्केश गुलाटी ने यह राय जताई है.

गुलाटी ने कहा, ”चिप का संकट जारी है. ऐसे में मैन्युफैक्चरर को प्रोडक्शन के मुद्दों से जूझना पड़ रहा है. वे अपने डीलर पार्टनर को सप्लाई घटा रहे हैं.”

डीलरों के पास रद्द हो रही हैं बुकिंग 
नवरात्रि के पहले दिन से वाहन डीलरों के लिए 42 दिन के व्यस्त सत्र की शुरुआत हुई है. सप्लाई की कमी की वजह से डीलर अपने ग्राहकों को उनकी पसंद के वाहन की सप्लाई के लिए इंतजार करने को लेकर भरोसा नहीं दिला पा रहे हैं. कई मॉडलों की भारी मांग के बीच डीलरों के पास बुकिंग रद्द हो रही हैं. वहीं डीलरों के पास पर्याप्त स्टॉक नहीं होने की वजह से मौके पर खरीद में भी कमी आ रही है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में कार खरीदना हुआ महंगा! मारुति के बाद Nissan ने भी बढ़ाई कीमत, जानिए सबकुछ

गुलाटी ने कहा, ”सेल्स के लिहाज से फेस्टिव सीजन हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है. औसतन इन दो माह में हम अपनी सालाना सेल्स का 40 फीसदी हासिल करते हैं. यह वह समय होता है जबकि हम शेष साल के परिचालन के लिए कमाई और बचत कर पाते हैं. इस साल हमें पर्याप्त संख्या में वाहन नहीं मिल रहे. ऐसे में हमें नुकसान का अंदेशा है.”

तीन महीने तक हो चुकी है वेटिंग पीरियड 
उन्होंने कहा कि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में ज्यादातर मॉडलों के लिए वेटिंग पीरियड पूर्व के एक से तीन माह की तुलना में काफी अधिक बढ़ चुकी है. डीलरशिप पर वाहन नहीं होने से मौके पर सेल्स भी प्रभावित हुई है. गुलाटी ने कहा, ”हमारे आंकड़ों के अनुसार 50 से 60 फीसदी खरीदार पहले से बुकिंग कराते हैं. वहीं शेष 40 फीसदी शोरूम पर आकर तत्काल वाहन खरीदते हैं. लेकिन अभी हमारे लिए यह चैप्टर बंद है.”

फेस्टिव सीजन में सेल्स 3 से 3.5 लाख यूनिट रहने का ही अनुमान 
पूरी स्थिति को काफी चुनौतीपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि यदि इन 42 दिन में उद्योग सामान्य सेल्स हासिल कर पाया, तो उसे काफी भाग्यशाली माना जाएगा. उन्होंने कहा, ”हमें बड़े नुकसान का अंदेशा है.  फेस्टिव सीजन में हमारी खुदरा सेल्स 4 से 4.5 लाख यूनिट्स रहती है. लेकिन इस बार इसके 3 से 3.5 लाख यूनिट रहने का ही अनुमान है. यदि हम यह आंकड़ा भी हासिल कर पाए, तो काफी भाग्यशाली होंगे.”

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

  • Tags
  • Auto retailers
  • chip shortage
  • semiconductor shortage crisis
  • ऑटोमेकर्स
  • चिप संकट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Rahu: राहु को शांत रखने से व्यक्ति गलत संगत और नशे की लत से रहता है दूर, जानें राहु के उपाय

Vardaat: Wife Kills Husband For Lover, Murder Mystery Solved After 10 Months