नई दिल्ली. ऑटो इंडस्ट्री पर चिप शॉर्टज (Chip Shortage) का बुरा असर दिखने लगा है. वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानी फाडा (Federation of Automobile Dealers Associations) ने शुक्रवार को कहा कि चिप की कमी के कारण कंपनियों को प्रोडक्शन संबंधी नुकसान लगातार उठाना पड़ रहा है जिससे फरवरी में घरेलू पैसेंजर व्हीकल की खुदरा बिक्री में 8 फीसदी की गिरावट आई है. पैसेंजर व्हीकल की बिक्री पिछले महीने 7.84 फीसदी गिरकर 2,38,096 यूनिट्स पर आ गई जो फरवरी 2021 में 2,58,337 यूनिट्स थी.
फाडा के अध्यक्ष विनकेश गुलाटी ने एक बयान में कहा कि पैसेंजर व्हीकल श्रेणी में कुछ नए वाहन बाजार में आए और बेहतर प्रोडक्शन से कुछ राहत तो जरूर मिली लेकिन यह ग्राहकों की मांग की पूर्ति के लिहाज से काफी नहीं है. वाहन के लिए इंतजार का समय पिछले कुछ महीनों जितना ही बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Volkswagen Virtus 8 मार्च को होगी लॉन्च, Verna और Honda City को देगी टक्कर, जानें कीमत
यूक्रेन संघर्ष के कारण भी सेमीकंडक्टर के प्रोडक्शन पर असर
फाडा की ओर से चेतावनी दी गई कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण सेमीकंडक्टर का प्रोडक्शन और भी प्रभावित हो सकता है. पिछले महीने दो पहिया वाहनों की बिक्री 10.67 फीसदी की गिरावट के साथ 9,83,358 यूनिट्स रही जो फरवरी 2021 में 11,00,754 यूनिट्स थी. पिछले महीने 50,304 ट्रैक्टर बिके जो फरवरी 2021 में बिके 62,004 ट्रैक्टर के मुकाबले 18.87 फीसदी कम है.
ये भी पढ़ें- सरकार ने वाहनों के लिए जारी किया नया नियम, इन दो चीजों के बिना नहीं चला सकेंगे गाड़ी!
सालाना आधार पर व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में इजाफा
हालांकि दूसरी ओर व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में पिछले वर्ष के मुकाबले इस फरवरी में 7.41 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. पिछले महीने कुल 63,797 वाहन बिके जबकि एक साल पहले समान महीने में 59,395 वाहन बिके थे. पिछले महीने विभिन्न प्रकार के कुल 13,74,516 वाहनों की खुदरा बिक्री हुई जो फरवरी 2021 में बिके 15,13,894 वाहनों के मुकाबले 9.21 फीसदी कम है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Auto News, Car Bike News