Saturday, February 19, 2022
Homeराजनीतिचार निगम चुनाव में TMC का कब्जा, ममता ने बताया- मां, माटी...

चार निगम चुनाव में TMC का कब्जा, ममता ने बताया- मां, माटी और मानुष की जीत, BJP-CPI ने की दोबारा चुनाव की मांग | West Bengal Municipal Election Result TMC Clean Sweep BJP CPI Demands Re-Election | Patrika News


West Bengal Municipal Election Result: पश्चिम बंगाल में चार नगर निगमों के चुनाव में ममता बनर्जी ने एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की है। टीएमसी ने चार निगम चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी को लेकर दोबारा बड़ा झटका लगा है। हार के बीच बीजेपी और सीपीआई एम ने दोबारा चुनाव की मांग की है।

नई दिल्ली

Published: February 14, 2022 01:30:14 pm

पश्चिम बंगाल में चार निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चार निगमों में टीएमसी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। दरअसल 12 फरवरी को यहां मतदान हुए थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने नगर निगम चुनाव में टीएमसी उम्मीदवारों के लिए मतदान करने पर आसनसोल, बिधाननगर, सिलीगुड़ी और चंदननगर के लोगों को बधाई दी। कांग्रेस की आलोचना करते हुए बनर्जी ने दावा किया कि किसी भी क्षेत्रीय दल के कांग्रेस के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने रास्ते चल सकती है, हम अपने रास्ते पर चलेंगे। बता दें कि चारों नगर निगमों में टीएमसी का बोर्ड बनेगा। वहीं बीजेपी और सीपीआई एम ने दोबारा चुनाव की मांग की है।

West Bengal Municipal Election Result TMC Clean Sweep BJP CPI Demands Re-Election

तृणमूल कांग्रेस सभी चारों नगर निकायों- आसनसोल, विधाननगर, चंदननगर और सिलीगुड़ी में क्लीन स्वीप की तैयारी में है। टीएमसी चारों सीटों पर आगे चल रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमें और विनम्र रहना होगा और आम लोगों के लिए काम करना जारी रखना होगा।

यह भी पढ़ें

राज्यपाल धनखड़ और TN CM Stalin के बीच Twitter जंग

सीएम ने बताई मां, माटी और मानुष की जीत

सीएम ममता बनर्जी ने निगम चुनाव में मिली जीत को मां, माटी और मानुष की जीत बताया। ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा, ‘एक बार फिर जीत। यह मां माटी मानुष की जीत है। मैं असनसोल, बिधाननगर, सिलिगुड़ी और चंदानगर के लोगों को दिल से बधाई देती हूं। आप सभी लोगों ने टीएमसी पर विश्वास जताया मैं इसके लिए आभारी हूं।’

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बिधाननगर नगर निगम में टीएमसी ने 41 में से 24 सीटों पर कब्जा कर लिया था वहीं 10 पर आगे चल रही थी। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि यहां भी टीएमसी की जीत सुनिश्चित हो चुकी है। आसनसोल में टीएमसी ने 43 सीटों पर जीत हासिल की है।

बीजेपी-माकपा ने की दोबारा चुनाव की मांग

बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का कहना है कि वोटिंग के दौरान धांधली की गई है। यही वजह है कि उन्होंने राज्य चुनाव आयोग को पत्र देकर मांग की थी कि चुनाव के दौरान राज्य की पुलिस पूरी तरह मूकदर्शक बनी रही और टीएमसी के गुंडों की ओर से बूथ कैप्चर किया गया।

इसके साथ ही माकपा के नेता सुजन चक्रवर्ती ने भी चुनाव को प्रजातंत्र के लिए मजाक करार दिया है। उन्होंने भी आरोप लगाया कि पुलिस पूरी तरह मूकदर्शक बनी रह। ऐसे में राज्य में दोबारा इन चुनावों को आयोजित कराने की मांग की गई है।

बता दें कि बिधानगर नगर निगम के 41 सीटों में से 39 सीटों पर टीएमसी आगे हैं। आसनसोल में 50 सीटों पर टीएमसी आगे है। जबकि चंदननगर में 33 में से 19 सीटों पर टीएमसी आगे है और सीलीगुड़ी में 47 में से 31 वार्ड पर टीएमसी आगे हैं। यानी टीएमसी का जादू नगर निगम चुनाव में देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें

बंगाल सरकार-राज्यपाल के विवाद में अब तमिलनाडु के सीएम कूदे

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • Asansol
  • BJP
  • CPI
  • Mamata Banerjee
  • siliguri
  • TMC
  • West Bengal Municipal Election 2022
  • West Bengal municipal elections 2022
  • West Bengal municipal elections 2022 | Political News | News
  • West Bengal municipal elections Result
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular