Wednesday, April 6, 2022
Homeलाइफस्टाइलचाणक्य नीति: कैसे लोगों से नहीं करनी चाहिए मित्रता, चाणक्य की ये...

चाणक्य नीति: कैसे लोगों से नहीं करनी चाहिए मित्रता, चाणक्य की ये बात जान ली तो कभी नहीं खाएंगे


Chanakya Niti in Hindi, Motivation Thought, Chanakya Niti in Hindi : चाणक्य नीति के अनुसार मित्रता के मामले में कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. अच्छा और सच्चा मित्र जीवन में किसी उपहार से कम नहीं है. लेकिन जब मित्र शत्रु बन जाता है तो उससे बड़ा कष्ट भी कोई नहीं होता है. इसीलिए चाणक्य ने मित्रता में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है.

चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में सभी महत्वपूर्ण चीजों पर प्रकाश डाला है. चाणक्य ने मित्रता पर भी अपने विचार व्यक्त किए हैं. चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य इस श्लोक के माध्यम से मित्रता के बारे में प्रकाश डालते हैं-

न विश्वसेत्कुमित्रे च मित्रे चापि न विश्वसेत् ।
कदाचित्कुपितं मित्रं सर्वगुह्यं प्रकाशयेत् ।।

चाणक्य नीति के इस श्लोक का अर्थ है कि एक बुरे मित्र पर कभी विश्वास ना करें, एक अच्छे मित्र पर भी विश्वास ना करें, क्यूंकि यदि ऐसे लोग आपसे नाराज होते हैं तो आप के सभी भेद खुलने की संभावना बढ़ जाती है. आचार्य चाणक्य का मानना था कि मित्रता करते समय विशेष सतर्क रहना चाहिए. यदि सही मित्र न हो तो हानि का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए स्वार्थी मित्रों से दूरी बनाकर रखें. इसके साथ ही चाणक्य ने एक अन्य श्लोक के माध्यम से भी महत्वपूर्ण बात समझाने की कोशिश की है-

परोक्षे कार्य्यहन्तारं प्रत्यक्षे प्रियवादिनम्।
वर्ज्जयेत्तादृशं मित्रं विषकुम्भम्पयोमुखम् ।।

चाणक्य नीति के इस श्लोक का अर्थ है कि ऐसे लोगों से बचें जो आपके मुंह पर तो मीठी बातें करते हैं, लेकिन आपके पीठ पीछे आपके खिलाफ षड्यंत्र करते हैं और हानि पहुंचाने की योजना बनाते हैं,चाणक्य कहते हैं कि ऐसा करने वाले तो उस विष के घड़े के समान है जिसकी उपरी सतह दूध से भरी है.

चाणक्य नीति कहती है कि स्वार्थी और लोभी व्यक्तियों से सदा सतर्क रहना चाहिए, ये सिर्फ स्वयं का भला सोचते हैं. स्वार्थी व्यक्ति अपने हितों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है. ऐसे लोग अधिक खतरनाक होते हैं. क्यों अपने लाभ के लिए ये लोग किसी को भी धोखा दे सकते हैं. जब ऐसे लोग किसी व्यक्ति के आसपास मौजूद रहने लगते हैं तो उसका नुकसान होना तय हो जाता है.अत: ऐसे लोगों को जान लेने के बाद तुरंत दूरी बना लेनी चाहिए.

April 2022 Horoscope : करियर और आर्थिक दृष्टि से अप्रैल का महीना इन राशि वालों के लिए है विशेष

Mars Transit 2022 : 3 दिन बाद मंगल का होने जा रहा है राशि परिवर्तन, इन राशि वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular