Tuesday, April 5, 2022
Homeगैजेटचाइनीज स्पेस स्टेशन को टक्कर मारने से बचा स्टारलिंक का सैटेलाइट, मस्क...

चाइनीज स्पेस स्टेशन को टक्कर मारने से बचा स्टारलिंक का सैटेलाइट, मस्क पर भड़के चीन के लोग


चीन के नागरिकों ने अरबपति एलन मस्क के खिलाफ इंटरनेट पर जमकर गुस्सा निकाला। टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क को चीन के नागरिकों ने ऑनलाइन टारगेट किया। चीन ने शिकायत की थी कि मस्क के स्टारलिंक प्रोग्राम के सैटेलाइट के साथ टक्कर को रोकने लिए उसके स्पेस स्टेशन पर पीछे हटने के लिए दबाव बनाया गया। 

UN की स्पेस एजेंसी में चीन ने इस महीने की शुरुआत में एक डॉक्यूमेंट सबमिट करवाया जिसमें कहा गया है कि स्टारलिंक इंटरनेट सर्विसेज के सैटेलाइट के साथ चीन के स्पेस स्टेशन की दो बार टक्कर होने से बच गई। एक बार यह भिड़ंत 1 जुलाई को और दूसरी बार 21 अक्टूबर को टली। 

यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस फॉर आउटर स्पेस अफेयर्स की वेबसाइट में प्रकाशित एक डॉक्यूमेंट में चीन ने कहा, “टकराव को रोकने के मकसद से चीन के स्पेस स्टेशन ने जरूरी रोकथाम के कदम उठाए।” शिकायतों की स्वतंत्र रूप से वैरीफिकेशन नहीं हो सकी है। स्पेसएक्स ने प्रतिक्रिया देने की रिक्वेस्ट पर तुरंत रेस्पोन्स नहीं दिया। 

Twitter की तरह ही चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर एक यूजर ने लिखा कि स्टारलिंक के सैटेलाइट बस कचरे का ढ़ेर हैं। जबकि एक दूसरे यूजर ने उन्हें अमेरिका के स्पेस वॉर हथियार बताया।   

कहा जाता है कि धरती के ऑर्बिट में 30 हजार के लगभग सैटेलाइट और दूसरी तरह का मलबा लगातार चक्कर लगाता रहता है। वैज्ञानिकों ने देशों की सरकारों से जोर देकर कहा है कि इनके डेटा को शेयर करें ताकि स्पेस में अचानक होने वाले टकरावों से बचा जा सके। अकेले SpaceX ने 1900 सैटेलाइट का निर्माण किया है जो स्टारलिंक के ब्रॉडबैंड नेटवर्क के लिए काम करते हैं। कंपनी अभी और भी अधिक सैटेलाइट बनाने की योजना पर काम कर रही है। Weibo पर एक यूजर Chen Haiying ने लिखा कि स्टारलिंक के सैटेलाइट्स के कारण जोखिम लगातार बढ़ता जा रहा है।

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा को नवंबर के अंत में अंतरिक्ष में फैले कचरे के कारण अचानक ही एक स्पेस यात्रा को रोकना पड़ गया था। ट्वीट में मस्क ने कहा कि स्टारलिंक के कुछ सैटेलाइट्स के ऑर्बिट को एडजस्ट कर दिया गया है ताकि टकराव की संभावना कम हो जाए। 

चीन ने अप्रैल में Tianhe के लॉन्च के साथ स्पेस स्टेशन बनाने की शुरुआत की थी। Tianhe स्पेस स्टेशन के तीन मॉड्यूल में से सबसे बड़ा है। क्रू के साथ चार मिशन होने के बाद अब इस स्पेस स्टेशन के 2022 के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular