Tuesday, December 21, 2021
Homeगैजेटचाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर क्यों लगा 3.5 करोड़ रुपये का...

चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर क्यों लगा 3.5 करोड़ रुपये का जुर्माना!


चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर चीन के इंटरनेट रेगुलेटर ने बड़ा जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना बार-बार गैरकानूनी जानकारी प्रकाशित करने के लिए लगाया गया। जुर्माना 30 लाख येन (लगभग 3.5 करोड़ रुपये) का है। चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (CAC) ने कहा कि Weibo ने नाबालिगों की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य कानूनों पर भी एक साइबर सुरक्षा कानून का उल्लंघन किया था। हालांकि, इसके अलावा अन्य जानकारी नहीं दी गई है।

सीएसी ने एक बयान में कहा, कंपनी को इसमें सुधार करने और जिम्मेदार व्यक्तियों से गंभीरता से निपटने के लिए आदेश दिया गया है। कंपनी ट्विटर के समान एक प्लैटफॉर्म को ऑपरेट करती है। Weibo ने कहा कि वह रेगुलेटर की इस कार्रवाई को स्वीकार करती है और जो पेनल्टी लगाई गई है उसके लिए एक वर्कग्रुप भी बना दिया है। रेगुलेटर ने नई साईटों और प्लैटफॉर्म के लिए नई सख्त गाइडलाइन जारी की हैं। यह कदम रेगुलेटर की ओर से सेंसर किए गए इंटरनेट के मॉडल को लागू करने की तरफ बढ़ाए गए कदमों में से एक है।

इन कोशिशों में ऑनलाइन फैन कल्चर पर रोक लगाना और उन सोशल मीडिया कंपनियों को रोकना भी शामिल है जो मशहूर हस्तियों को ज्यादा बढ़ावा देती हैं। अथॉरिटी का कहना है ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि वो युवा लोगों पर बुरा प्रभाव डाल रहे थे। इस महीने की शुरुआत में CAC ने फिल्मों के रिव्यू के लिए एक पॉपुलर साइट Douban पर 15 लाख येन (लगभग 1.78 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • internet news
  • Weibo
  • weibo fine
  • weibo news
  • वीबो
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular