Coindesk की रिपोर्ट में बताया गया है कि Qihoo 360 का यह सिस्टम क्रिप्टो माइनिंग करने वाले के IP एड्रेस, लोकेशन, नेटवर्क के प्रकार और कनेक्शन की फ्रीक्वेंसी की जानकारी देने के साथ ही उस पर रोक लगाने के तरीकों का सुझाव भी दे सकता है। Qihoo 360 का दावा है कि उसने नवंबर में प्रति दिन एक्टिव रहे लगभग 1,09,000 माइनिंग IP एड्रेस खोजे हैं। इनमें से अधिकतर गुआंगडोंग, जिआंग्सु, झेजियांग और शैनडांग प्रांत में थे। कंपनी ने बताया कि क्रिप्टो माइनर्स मुख्यतौर पर ब्रॉडबैंड, एंटरप्राइज इंटरनेट कनेक्शन और डेटा सेंटर का इस्तेमाल करते हैं।
क्रिप्टोकरंसी माइनिंग में इलेक्ट्रिसिटी की काफी खपत होती है। इसमें करंसी प्रोड्यूस करने वाली मैथमैटिकल इक्वेशंस को सॉल्व करने के लिए इस्तेमाल होने वाले स्पेशियलाइज्ड कंप्यूटर इक्विपमेंट और मशीनों को ठंडा करने के लिए लगने वाली एनर्जी दोनों के लिए इलेक्ट्रिसिटी की खपत होती है। चीन ने कार्बन इमिशन कम करने की योजना बनाई है। इसी उद्देश्य से कुछ महीने पहले क्रिप्टो माइनिंग और ट्रेडिंग पर सख्ती की गई थी।
चीन की इकोनॉमिक प्लानिंग एजेंसी, नेशनल डिवेलपमेंट एंड रिफॉर्म कमीशन (NDRC) ने क्रिप्टोकरंसी माइनिंग को समाप्त करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तरीकों की जानकारी दी थी। इसने कहा था कि इंडस्ट्रियल स्तर पर माइनिंग करने वालों और इसमें सरकारी फर्मों के योगदान पर भी रोक लगाई जाएगी। अथॉरिटीज विशेषतौर पर Bitcoin माइनिंग को समाप्त करने पर जोर देंगी। इसके अलावा क्रिप्टो माइनिंग के लिए रेजिडेंशियल इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ पर भुगतान करने वालों से सजा के तौर पर अधिक टैरिफ लिया जाएगा।
अमेरिका जैसे देशों में भी क्रिप्टो माइनिंग पर सख्ती करने की मांग हो रही है। टेक्सस में क्रिप्टो माइनिंग के कारण इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई में कुछ महीने पहले आई रुकावट के बाद लोगों ने क्रिप्टो माइनिंग का काफी विरोध किया था। इससे एनवायरमेंट को होने वाले नुकसान पर भी चिंता जताई गई थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।