Saturday, April 2, 2022
Homeगैजेटचाइनीज कंपनी Lifan ने लॉन्च किया दमदार मॉडर्न फीचर्स से लैस KPV160...

चाइनीज कंपनी Lifan ने लॉन्च किया दमदार मॉडर्न फीचर्स से लैस KPV160 ADV स्कूटर, जानें कीमत


चाइनीज कंपनी Lifan ने अपना नया स्कूटर Lifan KPV160 ADV लॉन्च किया है। यह देखने में काफी शानदार है और बिल्कुल एक स्टाइलिश मोटरसाइकिल जैसा दिखता है। यह केवल चीन में उपलब्ध है और कई मकेनिकल और एक्सेसरी अपग्रेड्स के साथ आता है। इसमें एलयूमिनियम एलॉय व्हील दिए गए हैं। स्कूटर में कई मॉडर्न फीचर्स भी आते हैं जिनमें यूएसबी पोर्ट भी शामिल है। कंपनी ने इसे चार कलर वेरिएंट्स में उतारा है।

Gizmochina में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, Lifan KPV160 ADV की कीमत 15,280 युआन (लगभग 1,78000 रुपये है)। यह फिलहाल केवल चीन में उपलब्ध है। इसमें कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। इसके पहिए एल्यूमिनियम एलॉय से बने हैं। स्कूटर ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है और इसमें नया टेल रैक डिजाइन है। स्कूटर का सस्पेंशन सिस्टम काफी बेहतर है जिसमें 37 मिमी का यूएसडी फॉर्क दिया गया है जो स्कूटर की फ्रंट साइड में स्थित है। इसके अलावा रियर में भी मोनो शॉक दिया गया है। 

KPV150 में कई ऑफरोड फीचर्स भी दिए गए है जिनमें इसकी विंडशील्ड और रग्ड पैनल शामिल है। व्हीकल में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। यह मॉडर्न फीचर्स के साथ आता है जिसमें एक यूएसबी पोर्ट और 12V का चार्जिंग पोर्ट है। कंपनी ने इसमें इंजन कटऑफ बटन के साथ साथ एडजस्टेबल हैंडलबार जैसी सुविधाएं भी दी हैं। इन सभी फीचर्स को मिलाकर यह एक शानदार मोटरबाइक साबित होती है। पावर के लिए स्कूटर में 149.3cc का सिंगल सिलेंडर है और यह एक लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आता है। इसमें 180 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस और मोटे डुअल स्पोर्ट टायर हैं। कुल मिलाकर यह एक ऐसा व्हीकल है जो ऑफरोड और ऑनरोड दोनों ही तरह से एकदम फिट है।  

Lifan KPV150 चीन के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। अभी कंपनी की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है कि इसकी उपलब्धता दूसरे देशों में भी हो पाएगी या नहीं। यह 4 कलर वेरिएंट्स में आता है जिनमें येलो, व्हाइट, ब्लू और ग्रे शामिल हैं। इसलिए ग्राहकों को कलर के लिए भी कई ऑप्शन मिल जाते हैं। इसकी फीचर्स को देखते हुए यह एक दमदार व्हीकल साबित होता है, लेकिन देखना होगा कि यह मार्केट में पहले से मौजूद व्हीकल्स के साथ कितना मुकाबला कर पाता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular