Tuesday, December 21, 2021
Homeगैजेटचाइनीज कंपनी Doogee लाई महिलाओं के लिए खास स्मार्टवॉच DG Venus, जानें...

चाइनीज कंपनी Doogee लाई महिलाओं के लिए खास स्मार्टवॉच DG Venus, जानें कीमत


स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी Doogee ने अपनी पहली फीमेल ओरिएंटेड स्मार्टवॉच को रिलीज किया है जिसे DG Venus नाम दिया गया है। Doogee ने हाल ही में स्मार्टवॉच सेगमेंट में एंट्री की है और महिलाओं के लिए पेश की गई DG Venus से इसे बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। स्मार्टवॉच विमेन सेंट्रिक होने के चलते उसी के अनुसार डिजाइन भी की गई है जो कि काफी कलरफुल है। स्मार्टवॉच को ज्यादा इंटरेक्टिव बनाए रखने के लिए इसमें कई थीम भी डाली गई हैं। इसे एक पतले वॉचबैंड के साथ डिजाइन किया गया है जो कि महिलाओं की कलाई के अनुसार है।
 

Doogee DG Venus Price, Availability

Gizmochina में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार Doogee Venus की कीमत 50 डॉलर (लगभग 3700 रुपये) है। इसके टारगेट कस्टमर ग्रुप के हिसाब से ही इसमें कलर ऑप्शन उपलब्ध करवाए गए हैं। अधिक ऑप्शन देने के लिए इसे 6 अलग अलग रंगों में उतारा गया है। स्मार्टवॉच पर्पल, पिंक, गोल्ड, ब्लू, ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन में आती है। इसे वर्तमान में केवल Doogee website पर उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच अभी किसी दूसरे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म, कमर्शिअल शॉपिंग साइट या किसी दूसरे ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। स्मार्टवॉच की सेल 15 दिसंबर से शुरू होने की बात कही गई है। कंपनी इसकी उपलब्धता को बाद में बढ़ाने की बात कर रही है। मगर फिलहाल इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट से ही खरीद सकेंगे।  
 

Doogee DG Venus Specifications

Doogee DG Venus अपने हल्के वजन और स्लिम डिजाइन के कारण ध्यान खींचती है। इसे महिलाओं के लिए खास डिजाइन किया गया है इसलिए इसका वजन मात्र 34 ग्राम है। इसकी मोटाई की बात करें तो यह स्मार्टवॉच 9.6 मीमी की मोटाई की है। सर्कुलर डिस्प्ले में कंट्रोल के लिए स्मार्टवॉच के दायीं तरफ सिंगल बटन दिया गया है। डीजी वीनस में स्लीप ट्रैकिंग फंक्शनलिटी के साथ-साथ हार्ट रेट मॉनिटरिंग और 7 स्पोर्ट्स मोड हैं। कहा जा रहा है कि यह सात दिनों तक का पावर बैकअप दे सकती है। दूसरी तरफ इस स्मार्टवॉच में सिम स्लॉट नहीं है। इससे यह पता चलता है कि ऐप सपोर्ट के लिए इसे ब्लूटूथ के द्वारा पेअर किया जाना चाहिए। वॉच अभी केवल इसकी अपनी वेबसाइट पर ही उपलब्ध है। इसके फीचर्स, कलर ऑप्शन और डिजाइन को आकर्षक रखने की कंपनी ने कोशिश की है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • dg venus
  • dg venus price
  • dg venus specifications
  • doogee venus
  • डूगी वीनस
  • डूगी वीनस स्मार्टवॉच
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular