Monday, February 7, 2022
Homeखेलचहल ने कप्तान रोहित को दिया शानदार प्रदर्शन का श्रेय, कहा- उनकी...

चहल ने कप्तान रोहित को दिया शानदार प्रदर्शन का श्रेय, कहा- उनकी सलाह पर अधिक गुगली डालने से हुआ फायदा


Image Source : AP PHOTOS
India’s Yuzvendra Chahal talks to India’s captain Rohit Sharma during the first one day international

Highlights

  • पहले वनडे में चार विकेट लेने वाले युजवेन्द्र चहल ने अपने प्रदर्शन का श्रेय रोहित शर्मा को दिया
  • मैं जितना अधिक गुगली करूंगा मेरा लेग स्पिन उतना प्रभावी होगा: चहल
  • चहल ने रविवार को निकोलस पूरन को आउट कर एकदिवसीय में 100 विकेट पूरे किये

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में चार विकेट लेने वाले युजवेन्द्र चहल ने अपने प्रदर्शन का श्रेय रोहित शर्मा को दिया। चहल ने कहा कि कप्तान रोहित ने उनसे कहा था कि वह जितनी अधिक गुगली फेकेंगे उनकी लेग स्पिन उतनी अधिक प्रभावी होगी। तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच को जीत कर भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

 चहल ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ पर रोहित को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘‘ हमने मैच से पहले बात की थी। मैच से पहले आपने जो बात कही, उसकी कमी मुझे दक्षिण अफ्रीका में महसूस हुई थी।  मैंने वहां ज्यादा गुगली नहीं फेंकी, इसलिए यह मेरे दिमाग में था।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘ वेस्टइंडीज के बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों ने जब खुल कर खेलना शुरू किया तो आप ने मुझे कहा था कि ‘मैं जितना अधिक गुगली करूंगा मेरा लेग स्पिन उतना प्रभावी होगा।’ मैंने नेट सत्र में आपके खिलाफ ऐसी ही गेंदबाजी की थी और लगा कि इससे फायदा होगा।’’ 

चहल ने कहा कि जब वह राष्ट्रीय टीम में नहीं थे, तो उन्होंने अपने गेंदबाजी कोण बदलने पर काम किया। इस 31 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘‘’मैंने अपने नजरिये में बदलाव किया, यहां की विकेट धीमी हैं। जब मैं टीम में नहीं था तो मैंने सोचा कि क्या सुधार किया जा सकता है। मैंने अन्य गेंदबाजों को देखा, जो इन विकेटों पर गेंदबाजी करने के लिए ‘साइड-आर्म’ अपनाते है। मैंने देखा कि जब मैं नेट पर गेंदबाजी करता हूं, तो गेंद तेजी से निकलती और कलाई की जरूरत होती है।’’ हरियाणा के इस गेंदबाज ने रविवार को निकोलस पूरन को आउट कर एकदिवसीय में 100 विकेट पूरे किये। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हासिल करना अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘‘ यह अच्छा अहसास है (100 वनडे विकेट लेना)। मेरे पांच साल के करियर में उतार-चढ़ाव आए लेकिन यह अच्छा अहसास है कि आप किसी भी प्रारूप में 100 विकेट लेते हैं, जो बड़ी बात है।





Source link

RELATED ARTICLES

जस्टिन लैंगर के सपोर्ट में उतरे एडम गिलक्रिस्ट, इस वजह से सीए को लगाई फटकार

चीनी खिलाड़ी पेंग शुआई ने बदला अपना बयान, कहा- नहीं लगाये थे यौन उत्पीड़न के आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular