भारत में चंद्र ग्रहण का समय
भारतीय समयानुसार 19 नवंबर 2021 दिन शुक्रवार को सुबह 11:34 मिनट से चंद्र ग्रहण शुरू हो जाएगा, जो शाम के 05:33 मिनट पर खत्म होगा। हालांंकि भारत में ग्रहण का सूतक मान्य नहीं होगा, लेकिन धार्मिक मान्यता के अनुसार, ग्रहण के दौरान कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सूतक काल में खाने-पकाने और पूजा-पाठ से परहेज करना चाहिए। इस दौरान भगवान का ध्यान करना चाहिए। ग्रहण के बाद स्नान के लेना चाहिए। ग्रहण की अवधि में गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। चंद्र ग्रहण के दौरान भगवान शिव की आराधना करने से लाभ मिलता है।
इस राशि के जातक रहें सचेत
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि यह चंद्र ग्रहण वृष राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा। इस कारण वृषभ राशि के जातकों के लिए यह चंद्र ग्रहण शुभ नहीं रहेगा। इस राशि के जातक किसी से वाद-विवाद और फिजूल खर्चों से बच कर रहें। यदि संभव हो सके, तो इस अवधि के दौरान वृष राशि के लोग एकांत में रहकर प्रभु का ध्यान करें। ऐसा करने से मन शांत रहेगा और ये कठिन समय आसानी से गुजर भी जाएगा।
ज्योतिष शास्त्र में चंद्रग्रहण का बहुत अधिक महत्व बताया गया है। कहा गया है कि चंद्रग्रहण के दौरान किए गए उपाय बहुत अधिक प्रभावशाली हो जाते हैं। खासतौर पर यदि धन के लिए चंद्रग्रहण के बाद उपाय किए जाएं तो बहुत जल्द लाभ मिलता है। इसलिए चंद्रग्रहण के ठीक बाद धन आगमन के लिए ज्योतिष उपाय करने चाहिए।