vastu tips
कई बार बहुत सी ऐसी पुरानी चीजों होती हैं जिन्हें हम सालों साल घर में रखे रहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है घर में रखी हर एक वस्तु के अपने शुभ और अशुभ प्रभाव होते हैं। जी हां कुछ चीजें घर में धन और सुख-शांति लाती हैं तो कुछ चीजों से तरक्की और प्रगति में बाधा उत्पन्न होती है। इसका परिणाम यह होता है कि घर में नकारात्मक उर्जा का संचार होने लगता है और घर के लोग आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक तौर पर परेशान रहने लगते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ पुराने सामान के बारे में बता रहे हैं जिन्हें वास्तु के मुताबिक घर में नहीं रखना चाहिए—
पुराने अखबार-
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के भीतर कभी भी पुराने अखबार नहीं रखने चाहिए. घर में पड़ा रद्दी का ढेर सदा नकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है। आप ऐसा भूलकर भी न करें और समय-समय पर इसे हटाते रहें।
खराब पड़े ताले-
अक्सर लोग ताला खराब होने पर उसे बदल तो देते हैं, लेकिन फेंकना भूल जाते हैं और वह कई साल तक घर के कोने में पड़ा रहता है। खराब तालों का घर पर पड़ा रहना अच्छा नहीं माना जाता। इसे तुरंत हटा देना चाहिए।
खंडित मुर्तियां-
अक्सर लोग घरों में खंडित मुर्तियों को फेंकना भूल जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इन खंडित मुर्तियों को रखने से कितना भारी नुकसान हो सकता है। जी हां देवी-देवताओं की मूर्ति या चित्र से सकारात्मक ऊर्जा निकालती हैं लेकिन यदि वे खंडित हो जाएं तो उनमें नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है। लिहाजा पुरानी और खंडित मूर्तियों को जमीन में दबा दें या उन्हें प्रवाहित कर दें।
बंद पड़ी घड़ी-
घड़ी समय का सूचक होती है और निरंतर चलती रहती है, इसलिए इसे तरक्की से जोड़कर देखा जाता है। यदि आपके घर में बंद पड़ी बेकार घड़ियां हैं तो उन्हें या तो सही करवा लेना चाहिए या हटा देना चाहिए। माना जाता है कि इससे परिवार के सदस्यों की उन्नति रुक जाती है।
फटे पुराने चप्पल-
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में फटे-पुराने जूते-चप्पल या फिर पुराने, फटे कपड़े नहीं रखने चाहिए। इससे आपके घर में नकारात्मकता बढ़ती है। माना जाता है कि इससे परिवार के सदस्यों के बीच कलह की स्थिति बढ़ने लगती है और तरक्की रुकने लगती है।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें।