गर्मी आते ही मच्छर परेशान करने लगते हैं. रात में मच्छरों के काटने से किसी का भी जीना दुष्वार हो सकता है. अगर घर में मच्छर हैं तो न सिर्फ नींद खराब होती है बल्कि कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. गर्मियों में डेंगू के मामले काफी तेजी से बढ़ जाते हैं. ऐसे में लोग मच्छरों से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करने लगते हैं. मच्छरों के काटने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां हो जाती हैं. आजकल मच्छरों पर कॉयल और दूसरे मच्छर भगाने वाले लिक्विड रिफिल भी असर नहीं करते हैं. इन तरीकों से बस थोड़ी देर के लिए आराम मिलता है, जैसे ही इनका असर कम होता है मच्छर काटने लगते हैं. ऐसे में आप मच्छरों को भगाने के लिए असरदार घरेलू उपाय अपना सकते हैं. मच्छरों को भगाने के लिए ऐसी कई नेचुरल चीजें हैं जो आपको चैन की नींद दिला सकती हैं. जानते हैं मच्छर भगाने के लिए क्या हैं घरेलू उपाय.
1- नीलगिरी का तेल- दिन भी अगर आपको मच्छर काटते हैं तो आप नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नुस्खे को अपनाने के लिए नीलगिरी के तेल में बराबर मात्रा में नींबू मिला लें. अब इस तेल को शरीर पर लगा लें. इसकी तीखी गंध से मच्छर आपके आस-पास भी नहीं भटकेंगे.
2- लहसुन- मच्छरों को घर में घुसने से रोकने के लिए लहसुन का इस्तेमाल करें. लहसुन की खुशबू से मच्छर दूर भाग जाते हैं. इसके लिए आप लहसुन को पीस लें और पानी में डालकर उबाल लें. अब इस पानी को घर के हर कोने में छिड़क दें. इससे बाहर से मच्छर घर के अंदर नहीं आएंगे.
3- कपूर- अगर रात में मच्छर परेशान करते हैं और आप कॉयल या दूसरी कैमिकल वाली चीजों का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप कमरे कपूर जला कर करीब 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे मच्छर तुरंत भाग जाएंगे.
4- लैवेंडर- मच्छरों को भगाने का एक और घरेलू उपाय है लैवेंडर. इसकी खुशबू बहुत तेज होती है, जिससे मच्छर आसपास नहीं आते हैं और आपको नहीं काटेंगे. आप घर में भी लैवेंडर वाला रूम फ्रेशनर डाल सकते हैं.
5- नीम का तेल- नीम के तेल का इस्तेमाल मच्छरों को भगाने के लिए किया जाता है. इसके लिए नीम और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें. अब इस तेल को अपने शरीर पर अच्छी तरह से लगा लें. इससे करीब आठ घंटे तक मच्छर आपके पास नहीं भटकेंगे.
ये भी पढ़ें: बदलते मौसम में ज्यादा काढ़ा पीने से हो सकती है पेट में गर्मी, इन चीजों से पेट को मिलेगी ठंडक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )