Saturday, April 16, 2022
Homeलाइफस्टाइलघर में बनाएं रेस्टोरेंट जैसा वर्जिन मोजितो, खाने के साथ सर्व करें...

घर में बनाएं रेस्टोरेंट जैसा वर्जिन मोजितो, खाने के साथ सर्व करें ये ड्रिंक



गर्मियों में ठंडक दिलाने के लिए कई तरह के ड्रिंक्स होते हैं लोग जिन्हें बड़े शौक से पीते हैं. ऐसा ही एक ड्रिंक है वर्जिन मोजितो. होटल या रेस्तरां में खाना खाने जाओ तो बहुत सारे लोग पेय में वर्जिन मोजितो पीना पसंद करते हैं. ये एक ऐसा सॉफ्ट ड्रिंक है, जो लोगों को खूब पसंद आता है. आप चाहें तो घर में भी बड़ी आसानी से वर्जिन मोजितो बनाकर पी सकते हैं. अगर आपके घर मेहमान आने वाले हैं और आप उन्हें कोई मजेदार ड्रिंक सर्व करना चाहते हैं तो झटपट वर्जिन मोजितो बना सकते हैं. जानते हैं वर्जिन मोजितो बनाने के लिए आपको कौन सी चीजों की जरूरत होगी और इसे कैसे तैयार कर सकते हैं. 


वर्जिन मोजितो बनाने के लिए सामग्री



  • 3 कप पानी 

  • डेढ़ कप चीनी

  • पुदीना दो कप बारीक कटा 

  • नींबू शरबत 2 कप 

  • 2 कप लाइम जूस

  • क्लब सोडा 8 कप 

  • सजाने के लिए नींबू की स्लाइस


वर्जिन मोजितो बनाने के लिए


1- सबसे पहले 2 कप पानी में चीनी डालकर अच्छी तरह से मिला लें. आप चाहें तो पानी को हल्का गरम कर लें इससे चीनी मिलाने में आसानी होगी. 
2- जब पानी में चीनी घुल जाए तो पुदीना की कटी हुई पत्तियां मिला दें.
3- अब पुदीने की पत्तियों को छानकर निकल लें और बचे हुए रस को अलग रख लें.
4- अब 1 गिलास में 1 कप पानी, नींबू शरबत और नींबू के जूस को अच्‍छी तरह मिक्स कर लें.
5- अब इसे पुदीने वाले पानी में डालते हुए मिक्स कर लें. 
6- अब इस मिश्रण में सोडा मिला लें और ऊपर से आइस क्यूब डाल दें.
7- बिल्कुल मार्केट के जैसा वर्जिन मोजितो ड्रिंक बनकर तैयार है.
8- आप इसे नींबू की एक स्लाइस से सजाकर किसी कांच के गिलास में सर्वे करें.


ये भी पढ़ें: फल खाते वक्त क्या आप भी करते हैं ये गलती? नहीं मिलेगा भरपूर पोषण





Source link
  • Tags
  • Abp news
  • Cooking Hacks
  • food
  • Is Virgin Mojito alcoholic
  • Kitchen Hacks
  • Kitchen tips
  • Kitchen Tips and Tricks
  • Lifestyle
  • Recipes
  • summer drinks
  • Virgin mojito ingredients
  • Virgin Mojito meaning in Hindi
  • Virgin mojito mocktail
  • Virgin Mojito Price in India
  • Virgin mojito pronunciation
  • Virgin mojito recipe
  • Virgin Mojito recipe in Hindi
  • एबीपी न्यूज़
  • किचन हैक्स
  • कैसे बनाएं वर्जिन मोजितो
  • गर्मी के लिए पेय पदार्थ
  • वर्जिन मोजितो इंग्रीडिएंट्स
  • वर्जिन मोजितो की रेसिपी
  • वर्जिन मोजितो में क्या डालते हैं
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular