गर्मियों में ठंडक दिलाने के लिए कई तरह के ड्रिंक्स होते हैं लोग जिन्हें बड़े शौक से पीते हैं. ऐसा ही एक ड्रिंक है वर्जिन मोजितो. होटल या रेस्तरां में खाना खाने जाओ तो बहुत सारे लोग पेय में वर्जिन मोजितो पीना पसंद करते हैं. ये एक ऐसा सॉफ्ट ड्रिंक है, जो लोगों को खूब पसंद आता है. आप चाहें तो घर में भी बड़ी आसानी से वर्जिन मोजितो बनाकर पी सकते हैं. अगर आपके घर मेहमान आने वाले हैं और आप उन्हें कोई मजेदार ड्रिंक सर्व करना चाहते हैं तो झटपट वर्जिन मोजितो बना सकते हैं. जानते हैं वर्जिन मोजितो बनाने के लिए आपको कौन सी चीजों की जरूरत होगी और इसे कैसे तैयार कर सकते हैं.
वर्जिन मोजितो बनाने के लिए सामग्री
- 3 कप पानी
- डेढ़ कप चीनी
- पुदीना दो कप बारीक कटा
- नींबू शरबत 2 कप
- 2 कप लाइम जूस
- क्लब सोडा 8 कप
- सजाने के लिए नींबू की स्लाइस
वर्जिन मोजितो बनाने के लिए
1- सबसे पहले 2 कप पानी में चीनी डालकर अच्छी तरह से मिला लें. आप चाहें तो पानी को हल्का गरम कर लें इससे चीनी मिलाने में आसानी होगी.
2- जब पानी में चीनी घुल जाए तो पुदीना की कटी हुई पत्तियां मिला दें.
3- अब पुदीने की पत्तियों को छानकर निकल लें और बचे हुए रस को अलग रख लें.
4- अब 1 गिलास में 1 कप पानी, नींबू शरबत और नींबू के जूस को अच्छी तरह मिक्स कर लें.
5- अब इसे पुदीने वाले पानी में डालते हुए मिक्स कर लें.
6- अब इस मिश्रण में सोडा मिला लें और ऊपर से आइस क्यूब डाल दें.
7- बिल्कुल मार्केट के जैसा वर्जिन मोजितो ड्रिंक बनकर तैयार है.
8- आप इसे नींबू की एक स्लाइस से सजाकर किसी कांच के गिलास में सर्वे करें.
ये भी पढ़ें: फल खाते वक्त क्या आप भी करते हैं ये गलती? नहीं मिलेगा भरपूर पोषण
Source link