Friday, January 28, 2022
Homeसेहतघर पर रहकर इस तरह करें कोविड-19 का इलाज

घर पर रहकर इस तरह करें कोविड-19 का इलाज


Covid-19 Patient Diet: कोरोनावायरस (Coronavirus) बहुत तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. ये संक्रमण एक से दूसरे में बहुत तेजी से फैलता है. वहीं कोरोना के गंभीर मामलों में मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है लेकिन हल्के लक्षण वालों का घर पर रहकर भी इसका इलाज किया जा सकता है. इसे होम आइसोलेशन भी कहा जाता है. होम आइसोलेशन में मरीज खुद को घर के बाकी सदस्यों से अलग रखकर अपना इलाज करता है. ऐसे में ज्यादातर लोगों नहीं पता होता है किन चीजों का सेवन करना चाहिए. इसलिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां बताएंगे कि आपको होम आइसोलेशन के दौरान किन-किन चीजों का सेवन करना चाहिए. चलिए जानते हैं.

होम आसोलेशन (Home Isolation) के लिए जरूरी नियम– होम आइसोलेशन (Isolation) के लिए कोरोना के मरीज को लिए घर में अलग और हवादार कमरा होना जरूरी है. मरीज के लिए एक अलग टॉयलेट होना चाहिए. मरीज की 24 घंटे देखभाल के लिए किसी ना किसी को होना चाहिए. घर में रह रहे मरोजों को दिन में दो बार अपने बुखार और ऑक्सीजन के स्तर की जांचकरनी चाहिए.

होम आइसोलेशन (Isolation) में मरीज को क्या करना चाहिए- मरीज को कमरे की खिड़कियां खुली रखनी चाहिए. मरीज को पूरे समय तीन लेयर वाला मास्क पहनना चाहिए. साबुन और पानी से हाथ को 40 सेकेंड तक धोना चाहिए. अपने बर्तन, तौलिया, चादर औप कपड़े अलग रखें और किसी को इस्तेमाल ना करने दें.

कैसी हो डाइट– कोरोना के मरीजों को घर पर बना ताजा और सादा भोजन करना चाहिए. मौसमी नारंगी और संतरा जैसे फलों का सेवन करना चाहिए. खाने अदरक, लहसुन और हल्दी जैसे मसाले का उपयोग करें.वहीं दिन में 8 गिलास पानी जरूर पिएं. इसके साथ ही हल्दी वाला दूध जरूर पिएं.

क्या नहीं खाएं-  कोरोना के मरीजों को मैदा, तला हा खाना या जंक फूड नहीं खाना चाहिए. वहीं चिप्स, पैकेट जूस, कोल्ड ड्रिंक, मक्खन, मटन, जैसी चीजों से भी दूरी बना लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें

Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन से बचना है तो खाएं किशमिश और खजूर, Immunity होगी मजबूत

Covid-19: कोविड-19 का आम लक्षण है Fever, इससे छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Previous articleAmazon और Flipkart की सेल में डिस्काउंट के साथ पाएं कैशबैक भी, इन ऐप्स का करें इस्तेमाल
Next articleसऊदी गठबंधन के हवाई हमलों से पूरे यमन में इंटरनेट ठप
RELATED ARTICLES

आंखों में जलन और सिरदर्द की शिकायत को ना करें इग्नोर, हो सकते हैं Omicron Variant के लक्षण

RT-PCR टेस्ट को भी चकमा दे सकता है ओमिक्रोन, इस तरह करें खुद का बचाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Unsolved Mystery ▶ भारत के अनसुलझे रहस्य | Shanti Devi Rebirth Story | Bullet Baba | Prahlad Jani

आंखों में जलन और सिरदर्द की शिकायत को ना करें इग्नोर, हो सकते हैं Omicron Variant के लक्षण